ETV Bharat / state

नौकरी दिलाने के नाम पर 54 लाख की ठगी, पहले SI बाद में RAS बनाने का दिया झांसा - कुड़ी भगतासनी थाना क्षेत्र में ठगी

Fraud Case in Jodhpur, नौकरी दिलाने के नाम पर जोधपुर के कुड़ी भगतासनी थाना क्षेत्र में ठगी की वारदात सामने आई है. आरोपियों ने एक युवक से 54 लाख रुपए ठग लिए. युवक ने एक महिला सहित 6 लोगों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया है.

Cheating of Rs 54 lakh in the name of providing job
नौकरी दिलाने के नाम पर 54 लाख की ठगी
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 25, 2023, 9:01 AM IST

जोधपुर. शहर के कुड़ी भगतासनी थाने में एक युवक को पहले सब इंस्पेक्टर और बाद में आरएएस बनाने के नाम पर 54 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है. इसको लेकर युवक ने एक महिला सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.

थानाधिकारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि झालामंड निवासी कैलाश प्रजापत ने संजू, सुखदेव, मनीष सांखला, मोहित सांखला, यादव सर, आदित्य शुक्ला सहित अन्य के विरुद्ध रिपोर्ट दी, जिस पर मामला दर्ज किया गया है. कैलाश प्रजापत ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि 2015 में वह अर्जुन क्लासेज में तैयारी करता था. उस वक्त संजू नाम की युवती भी उसके साथ तैयारी कर रही थी. 2017 तक दोनों ने एक साथ तैयारी की. इस वर्ष जनवरी में संजू ने कैलाश को फोन कर कहा कि उसका धर्म भाई सुखदेव तुम्हारा सब इंस्पेक्टर में सिलेक्शन करवा सकता है. इसके बाद उसने सुखदेव से बात भी करवाई. उसने बताया कि सुखदेव ने सिलेक्शन करवाने की एवज में शुरुआत में साढ़े 12 लाख मांगे. उसने सुखदेव और उसके परिचित मनीष और मोहित के बैंक खातों में दस लाख रुपए जमा करवाए. वहीं, ढाई लाख रुपए नकद दिए.

इसे भी पढ़ें : Rajasthan: बोहरा समाज के 50 लोगों से ठगा 5 करोड़ का सोना, आरोपी पिता दो बेटों सहित गिरफ्तार

एसआई में देरी आरएएस बना देंगे : इसके बाद कैलाश के साथ सुखदेव संजू और अन्य की बातचीत होती रही. बीच-बीच में आरोपी उससे रुपए लेते रहे. 5 महीने बाद सुखदेव ने कहा कि सब इंस्पेक्टर में देरी हो रही है. आएएएस की भर्ती आ रही है, इसमें सिलेक्शन करवा देंगे, जिसके लिए 15 से 20 लाख रुपए और लगेंगे. इसके लिए पहले साढ़े चार लाख रुपए देने होंगे.

कैलाश ने यह राशि भी सुखदेव को दे दी. इसके बाद आरोपी यादव सर, आदित्य शुक्ला, मनीष और मोहित परीक्षा का झांसा देते रहे. कैलाश के अनुसार अब तक 54 लाख 40 हजार रुपए उससे ले लिए गए. 23 दिसंबर को संजू ने उसे व्हाट्सएप कर 2 लाख 72 हजार रुपए खाते में और जमा करवाने कहा, जिसके बाद कैलाश ने थाने में रिपोर्ट दी.

जोधपुर. शहर के कुड़ी भगतासनी थाने में एक युवक को पहले सब इंस्पेक्टर और बाद में आरएएस बनाने के नाम पर 54 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है. इसको लेकर युवक ने एक महिला सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.

थानाधिकारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि झालामंड निवासी कैलाश प्रजापत ने संजू, सुखदेव, मनीष सांखला, मोहित सांखला, यादव सर, आदित्य शुक्ला सहित अन्य के विरुद्ध रिपोर्ट दी, जिस पर मामला दर्ज किया गया है. कैलाश प्रजापत ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि 2015 में वह अर्जुन क्लासेज में तैयारी करता था. उस वक्त संजू नाम की युवती भी उसके साथ तैयारी कर रही थी. 2017 तक दोनों ने एक साथ तैयारी की. इस वर्ष जनवरी में संजू ने कैलाश को फोन कर कहा कि उसका धर्म भाई सुखदेव तुम्हारा सब इंस्पेक्टर में सिलेक्शन करवा सकता है. इसके बाद उसने सुखदेव से बात भी करवाई. उसने बताया कि सुखदेव ने सिलेक्शन करवाने की एवज में शुरुआत में साढ़े 12 लाख मांगे. उसने सुखदेव और उसके परिचित मनीष और मोहित के बैंक खातों में दस लाख रुपए जमा करवाए. वहीं, ढाई लाख रुपए नकद दिए.

इसे भी पढ़ें : Rajasthan: बोहरा समाज के 50 लोगों से ठगा 5 करोड़ का सोना, आरोपी पिता दो बेटों सहित गिरफ्तार

एसआई में देरी आरएएस बना देंगे : इसके बाद कैलाश के साथ सुखदेव संजू और अन्य की बातचीत होती रही. बीच-बीच में आरोपी उससे रुपए लेते रहे. 5 महीने बाद सुखदेव ने कहा कि सब इंस्पेक्टर में देरी हो रही है. आएएएस की भर्ती आ रही है, इसमें सिलेक्शन करवा देंगे, जिसके लिए 15 से 20 लाख रुपए और लगेंगे. इसके लिए पहले साढ़े चार लाख रुपए देने होंगे.

कैलाश ने यह राशि भी सुखदेव को दे दी. इसके बाद आरोपी यादव सर, आदित्य शुक्ला, मनीष और मोहित परीक्षा का झांसा देते रहे. कैलाश के अनुसार अब तक 54 लाख 40 हजार रुपए उससे ले लिए गए. 23 दिसंबर को संजू ने उसे व्हाट्सएप कर 2 लाख 72 हजार रुपए खाते में और जमा करवाने कहा, जिसके बाद कैलाश ने थाने में रिपोर्ट दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.