ETV Bharat / state

जोधपुर: मक्का-मदीना के लिए भोपालगढ़ से रवाना हुआ 9 लोगों का जत्था

भोपालगढ़ से पवित्र तीर्थ करने के लिए 9 लोग मक्का मदीना रवाना हुए. सभी यात्रियों को ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश जाखड़ की अगुवाई में ग्रामीणों ने उन्हें फूल मालाओं से लादकर विदा किया. यह उमरा जाने वाला जत्था मक्का-मदीना जाकर देश और प्रदेश में सुख-शांति की कामना करेंगे

9 people go Mecca and Medina Bhopalgarh, मक्का-मदीना रवाना भोपालगढ़ जोधपुर
भोपालगढ़ से हुआ रवाना 9 लोगों का जत्था
author img

By

Published : Feb 14, 2020, 11:17 PM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर). कस्बे से 4 पुरुष और 5 महिलाओं का दल उमरा करने के लिए मक्का-मदीना के लिए शुक्रवार को बस स्टैंड स्थित दरगाह से रवाना हुआ. इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश जाखड़ की अगुवाई में ग्रामीणों ने उन्हें फूल मालाओं से लादकर विदा किया. यह उमरा जाने वाला जत्था मक्का मदीना जाकर देश और प्रदेश में सुख-शांति की कामना करेंगे.

भोपालगढ़ से हुआ रवाना 9 लोगों का जत्था

सलीम भाई ठेकेदार ने बताया कि कस्बे के जमालुद्दीन, मकबूल अहमद, मोहम्मद सदीक, कालू मोहम्मद,सदीका,जरीना, मदीना, रेशम,भूरी को मुस्लिम धर्म के अनुसार अपने जीवन में तीर्थ यात्रा के रूप में उमरा के लिए दरगाह परिसर से बड़ी संख्या में ग्रामीणों की मौजूदगी में फूल मालाओं से स्वागत करते हुए रवाना किया.

पढ़ें- स्पेशल: Short कट के चक्कर में हाइवे पर लगा दिये अवैध कट, कब क्या हो जाए कुछ पता नहीं

इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश जाखड़ , वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भेरूलाल देवड़ा,श्यामलाल गोदारा,चेलाराम भँनगा,मौलाना रमजान,बरकत खा, रसीद कुरेशी,फारूक चिश्ती, सिंबूभाई प्रजापति, हाजी अलाउद्दीन,मोहम्मद उमर, महबूब, अब्दुल रशीद सहित बड़ी संख्या में मुस्लिम महिला और पुरुष मौजूद रहे.

भोपालगढ़ (जोधपुर). कस्बे से 4 पुरुष और 5 महिलाओं का दल उमरा करने के लिए मक्का-मदीना के लिए शुक्रवार को बस स्टैंड स्थित दरगाह से रवाना हुआ. इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश जाखड़ की अगुवाई में ग्रामीणों ने उन्हें फूल मालाओं से लादकर विदा किया. यह उमरा जाने वाला जत्था मक्का मदीना जाकर देश और प्रदेश में सुख-शांति की कामना करेंगे.

भोपालगढ़ से हुआ रवाना 9 लोगों का जत्था

सलीम भाई ठेकेदार ने बताया कि कस्बे के जमालुद्दीन, मकबूल अहमद, मोहम्मद सदीक, कालू मोहम्मद,सदीका,जरीना, मदीना, रेशम,भूरी को मुस्लिम धर्म के अनुसार अपने जीवन में तीर्थ यात्रा के रूप में उमरा के लिए दरगाह परिसर से बड़ी संख्या में ग्रामीणों की मौजूदगी में फूल मालाओं से स्वागत करते हुए रवाना किया.

पढ़ें- स्पेशल: Short कट के चक्कर में हाइवे पर लगा दिये अवैध कट, कब क्या हो जाए कुछ पता नहीं

इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश जाखड़ , वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भेरूलाल देवड़ा,श्यामलाल गोदारा,चेलाराम भँनगा,मौलाना रमजान,बरकत खा, रसीद कुरेशी,फारूक चिश्ती, सिंबूभाई प्रजापति, हाजी अलाउद्दीन,मोहम्मद उमर, महबूब, अब्दुल रशीद सहित बड़ी संख्या में मुस्लिम महिला और पुरुष मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.