ETV Bharat / state

Loot in Jodhpur: अनाज व्यापारी से दिनदहाड़े 81 लाख की लूट, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात - etv bharat Rajasthan news

जोधपुर के फलोदी में अनाज व्यापारी से दिनदहाड़े 81 लाख रुपये (81 lakh looted from grain trader) की लूट हो गई. व्यापारी बैंक से रुपये लेकर स्कूटर से जा रहा था तभी रास्ते में कार सवार चार बदमाश उसका रुपयों से भरा बैग छीनकर भाग गए.

81 lakh looted from grain trader
81 lakh looted from grain trader
author img

By

Published : Nov 11, 2022, 8:10 PM IST

Updated : Nov 11, 2022, 11:06 PM IST

जोधपुर. जिले के फलोदी कस्बे में शुक्रवार को एक अनाज व्यापारी से 81 लाख रुपए की लूट का मामला सामने (81 lakh looted from grain trader) आया है. वारदात की जानकारी पर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अनिल कयाल फलोदी पहुंचे और मौका मुआयना किया. फलौदी क्षेत्र के अलावा पूरे जिले में नाकाबंदी करवाई गई है. पुलिस की टीमों का गठन कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी गई है.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आज शाम करीब 4:15 अनाज व्यवसाई रमेश गुलेचा बैंक ऑफ बड़ौदा से 50 लाख सहित अन्य बैंकों से भी रुपए निकाले. वह कुल 81 लाख रुपए से भरा बैग लेकर अपने स्कूटर से घर जा रहे थे. एसएमबी स्कूल के पास कार सवार 4 बदमाशों ने उनका स्कूटर रुकवा लिया. बदमाश गाड़ी से उतरे और व्यापारी रमेश गुलेचा के स्कूटर के आगे रखा बैग छीनकर भाग निकले. व्यापारी ने उन्हें रोकने का प्रयास किया (Car rider miscreants robbed businessman) तो उसे धक्का देकर गिरा दिया और रुपयों से भरा बैग लेकर फरार (Loot in Jodhpur) हो गए. दिनदहाड़े वारदात हुई लेकिन किसी ने बदमाशों को रोकने का प्रयास नहीं किया.

अनाज व्यापारी से दिनदहाड़े 81 लाख की लूट.

पढ़ें. महिला को वैक्सीनेशन के बहाने जंगल ले जाकर की लूट, एक महिला सहित 2 आरोपी गिरफ्तार

बैंक से कर रहे थे रेकी
घटना की जानकारी मिलते ही फलोदी पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के इलाकों में नाकाबंदी करवाई. व्यापारी ने पुलिस को बताया कि कार उसके साथ ही चल रही थी. उसे अंदेशा है कि कार में सवार लोगों ने बैंक से ही उसका पीछा किया था. बाद में पुलिस ने भी सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो सामने आया कि लुटेरे लगातार उसकी रेकी कर रहे थे. फिलहाल पुलिस लुटेरों को पकड़ने का प्रय़ास कर रही है.

जोधपुर. जिले के फलोदी कस्बे में शुक्रवार को एक अनाज व्यापारी से 81 लाख रुपए की लूट का मामला सामने (81 lakh looted from grain trader) आया है. वारदात की जानकारी पर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अनिल कयाल फलोदी पहुंचे और मौका मुआयना किया. फलौदी क्षेत्र के अलावा पूरे जिले में नाकाबंदी करवाई गई है. पुलिस की टीमों का गठन कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी गई है.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आज शाम करीब 4:15 अनाज व्यवसाई रमेश गुलेचा बैंक ऑफ बड़ौदा से 50 लाख सहित अन्य बैंकों से भी रुपए निकाले. वह कुल 81 लाख रुपए से भरा बैग लेकर अपने स्कूटर से घर जा रहे थे. एसएमबी स्कूल के पास कार सवार 4 बदमाशों ने उनका स्कूटर रुकवा लिया. बदमाश गाड़ी से उतरे और व्यापारी रमेश गुलेचा के स्कूटर के आगे रखा बैग छीनकर भाग निकले. व्यापारी ने उन्हें रोकने का प्रयास किया (Car rider miscreants robbed businessman) तो उसे धक्का देकर गिरा दिया और रुपयों से भरा बैग लेकर फरार (Loot in Jodhpur) हो गए. दिनदहाड़े वारदात हुई लेकिन किसी ने बदमाशों को रोकने का प्रयास नहीं किया.

अनाज व्यापारी से दिनदहाड़े 81 लाख की लूट.

पढ़ें. महिला को वैक्सीनेशन के बहाने जंगल ले जाकर की लूट, एक महिला सहित 2 आरोपी गिरफ्तार

बैंक से कर रहे थे रेकी
घटना की जानकारी मिलते ही फलोदी पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के इलाकों में नाकाबंदी करवाई. व्यापारी ने पुलिस को बताया कि कार उसके साथ ही चल रही थी. उसे अंदेशा है कि कार में सवार लोगों ने बैंक से ही उसका पीछा किया था. बाद में पुलिस ने भी सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो सामने आया कि लुटेरे लगातार उसकी रेकी कर रहे थे. फिलहाल पुलिस लुटेरों को पकड़ने का प्रय़ास कर रही है.

Last Updated : Nov 11, 2022, 11:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.