जोधपुर. जिले में कोरोना लगातार कहर बरपा रहा है. जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के 150 से ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और ये क्रम अब भी जारी है. लेकिन जो पुलिसकर्मी उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं, वो अब एंटीबॉडी टेस्ट करवाने के बाद प्लाज्मा डोनेट कर रहे हैं. इसी क्रम में बुधवार को भी मथुरादास अस्पताल के ब्लड बैंक में सात पुलिस कर्मियों ने प्लाज्मा डोनेट किया.
जिला प्रशासन के 'मिशन जीवन रक्षा' के तहत कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने प्लाज्मा डोनेशन के लिए लोगों को प्रेरित करने की शुरुआत की थी. जिसके बाद लगातार लोग प्लाज्मा डोनेट करने के लिए आगे आ रहे हैं. जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि, पुलिस कमिश्नर जोस मोहन की प्रेरणा से पुलिसकर्मियों ने प्लाज्मा डोनेशन शुरू किया है.
ये भी पढ़ेंः राजस्थान हाईकोर्ट ने महिपाल मदेरणा को PET सिटी स्कैन के लिए जयपुर ले जाने के दिए आदेश
बता दें कि, 'मिशन जीवन रक्षा' की शुरुआत जोधपुर में करीब 2 महीने पहले हुई थी. जिसके बाद कुछ लोगों को प्लाज्मा का ट्रीटमेंट भी दिया गया और वो ठीक भी हुए. इसके बाद से मथुरादास माथुर अस्पताल और जोधपुर एम्स में प्लाज्मा लिया जा रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि, आने वाले दिनों में कोरोना के मामले और बढ़ेंगे. ऐसे में गंभीर रोगियों के लिए प्लाज्मा थेरेपी का विकल्प कारगर साबित हो सकता है. फिलहाल जोधपुर में अब तक 15 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं. जबकि 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.