ETV Bharat / state

जोधपुर के एक ही परिवार के 7 कोरोना वॉरियर्स दे रहे सेवा...इनमें दो महिलाएं भी शामिल - भोपालगढ़ उपखंड न्यूज

जोधपुर के भोपालगढ़ कस्बे में स्थित हिरादेसर गांव में एक ऐसा किसान परिवार है, जिसमें 2 पुत्रवधुओं समेत 7 लोग कोरोना की जंग में वारियर्स बनकर देश की सेवा कर रहे है.

जोधपुर की खबर, jodhpur news
कोरोना वारियर्स
author img

By

Published : Apr 25, 2020, 4:53 PM IST

Updated : May 24, 2020, 1:42 PM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर). जिले मे भोपालगढ़ उपखंड क्षेत्र के हिरादेसर गांव के एक ही परिवार के 7 सदस्य कोरोना वॉरियर्स बन सेवा दे रहे है. दरअसल, जाट समाज के प्रबंधजनों में शामिल तुलसाराम सोऊ ने खेती के माध्यम से किसानी का कार्य कर संतानों को शिक्षित किया और अपने पूरे परिवार को इस काबिल बनाया कि वे विभिन्न विभागों में राजकीय सेवा दे सके.

ग्रामीण महिपाल और प्रकाश सोऊ बताते हैं कि उनके परिवार में 2 पुत्रवधू सहित सात सदस्य विभिन्न विभागों में अलग-अलग स्थानों पर कोरोना योद्धा के रूप में सेवा देकर अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं.

ये दे रहे कोरोना योद्धा के रूप में सेवा

इन सदस्यों में घेवरराम कांस्टेबल के पद पर मेड़ता सिटी पुलिस थाना, विमला चौधरी एसआई के पद पर कंट्रोल रूम नागौर, रामनिवास चौधरी सीआरपीएफ दिल्ली, महेंद्र सोऊ कांस्टेबल के पद पर रोहट थाना (पाली) में कार्यरत है. इसके साथ ही रामलाल भीलवाड़ा जिले के शिक्षा विभाग में, जवरीलाल आर्मी (मेरठ) में अपनी सेवा दे रहे है. वहीं, नीतू चौधरी एएनएम पद पर अपनी सेवा दे रही है.

पढ़ें- जोधपुर: काले हिरण के अवशेषों का हुआ पीएम, शिकारियों का पता लगाना प्रशासन के लिए चुनौती

गर्व महसूस होता है परिवार की सेवा देखकर

परिवार का कहना है कि यह उनके लिए गौरव की बात है कि ऐसी महामारी में कोरोना के खात्मे के लिए पूरा देश जंग लड़ रहा है, जिसमें परिवार के सदस्यों को अपने-अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते देख वह अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. वहीं, सोऊ परिवार के दूसरे सदस्य भी अपने संतानों को कोरोना योद्धा के रूप में सेवाएं देते देख गर्व से कहती है कि अपनी संतानों को करोना योद्धा के रूप में सेवा देने का मौका मिला है, यह परिवार के लिए खुशी की बात है.

क्या कहती है घर की पुत्रवधू

कोरोना महामारी के चलते पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है. ऐसे में वे सभी से अपील करती है कि सभी अपने घर में ही रहे. इस महामारी के दौर में उन्हें जनता की सेवा करने का मौका मिला, इससे वे बहुत खुश है. साथ ही कहा कि जो भी इस महामारी में सेवा दे रहे है, जनता उनका सम्मान करें और प्रसाशन का साथ दें.

भोपालगढ़ (जोधपुर). जिले मे भोपालगढ़ उपखंड क्षेत्र के हिरादेसर गांव के एक ही परिवार के 7 सदस्य कोरोना वॉरियर्स बन सेवा दे रहे है. दरअसल, जाट समाज के प्रबंधजनों में शामिल तुलसाराम सोऊ ने खेती के माध्यम से किसानी का कार्य कर संतानों को शिक्षित किया और अपने पूरे परिवार को इस काबिल बनाया कि वे विभिन्न विभागों में राजकीय सेवा दे सके.

ग्रामीण महिपाल और प्रकाश सोऊ बताते हैं कि उनके परिवार में 2 पुत्रवधू सहित सात सदस्य विभिन्न विभागों में अलग-अलग स्थानों पर कोरोना योद्धा के रूप में सेवा देकर अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं.

ये दे रहे कोरोना योद्धा के रूप में सेवा

इन सदस्यों में घेवरराम कांस्टेबल के पद पर मेड़ता सिटी पुलिस थाना, विमला चौधरी एसआई के पद पर कंट्रोल रूम नागौर, रामनिवास चौधरी सीआरपीएफ दिल्ली, महेंद्र सोऊ कांस्टेबल के पद पर रोहट थाना (पाली) में कार्यरत है. इसके साथ ही रामलाल भीलवाड़ा जिले के शिक्षा विभाग में, जवरीलाल आर्मी (मेरठ) में अपनी सेवा दे रहे है. वहीं, नीतू चौधरी एएनएम पद पर अपनी सेवा दे रही है.

पढ़ें- जोधपुर: काले हिरण के अवशेषों का हुआ पीएम, शिकारियों का पता लगाना प्रशासन के लिए चुनौती

गर्व महसूस होता है परिवार की सेवा देखकर

परिवार का कहना है कि यह उनके लिए गौरव की बात है कि ऐसी महामारी में कोरोना के खात्मे के लिए पूरा देश जंग लड़ रहा है, जिसमें परिवार के सदस्यों को अपने-अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते देख वह अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. वहीं, सोऊ परिवार के दूसरे सदस्य भी अपने संतानों को कोरोना योद्धा के रूप में सेवाएं देते देख गर्व से कहती है कि अपनी संतानों को करोना योद्धा के रूप में सेवा देने का मौका मिला है, यह परिवार के लिए खुशी की बात है.

क्या कहती है घर की पुत्रवधू

कोरोना महामारी के चलते पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है. ऐसे में वे सभी से अपील करती है कि सभी अपने घर में ही रहे. इस महामारी के दौर में उन्हें जनता की सेवा करने का मौका मिला, इससे वे बहुत खुश है. साथ ही कहा कि जो भी इस महामारी में सेवा दे रहे है, जनता उनका सम्मान करें और प्रसाशन का साथ दें.

Last Updated : May 24, 2020, 1:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.