भोपालगढ़ (जोधपुर). जिले के भोपालगढ़ ब्लॉक के विज्ञान विषय के 4 वरिष्ठ अध्यापकों का चयन 3 दिवसीय प्रशिक्षण के लिए हुआ है. जोधपुर में इन्हें 6 जुलाई से 8 जुलाई तक प्रशिक्षण दिया जाएगा. ये अध्यापक प्रशिक्षण लेकर अन्य अध्यापकों को प्रशिक्षण देंगे, जिससे विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले सकें.
पढ़ें: राजस्थान ब्यूरोक्रेसी पर सर्जरी जारी, 2 IAS और 9 RPS के तबादले
विज्ञान विषय के इन 4 वरिष्ठ अध्यापकों में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गजसिंहपुरा के वरिष्ठ अध्यापक राजीव सोउ, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंगेरिया के वरिष्ठ अध्यापक सुरेश कुमार खदाव, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अरटिया कला के वरिष्ठ अध्यापक सुरेश चंद्र, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुड़ी के वरिष्ठ अध्यापक मुलाराम शामिल हैं. इनका 3 दिवसीय प्रशिक्षण के लिए चयन कर जोधपुर भेजने के आदेश प्रदान किए गए हैं.
पढ़ें: Corona Update : प्रदेश में कोरोना के 204 नए केस...3 मरीजों की मौत, कुल आंकड़ा पहुंचा 19256
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मनोहरलाल मीणा ने बताया कि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य के आदेश पर विज्ञान विषय अध्यापकों का प्रायोगिक प्रशिक्षण आगामी 6 जुलाई से 8 जुलाई तक आयोजित किया जा रहा है. इसमें भोपालगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के विज्ञान विषयों के 4 अध्यापकों को आदेशित करते हुए उन्हें प्रशिक्षण में उपस्थिति रहने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए हैं. ये वरिष्ठ अध्यापक जिला स्तर पर प्रशिक्षण लेकर भोपालगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के विज्ञान विषय के अन्य अध्यापकों को प्रशिक्षण देंगे, जिससे विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले सकें.