जोधपुर. राज्यपाल कल्याणसिंह बुधवार दोपहर बाद जोधपुर पहुंचे सर्किट हाउस में उन्हें गार्ड आफ आर्नर दिया गया. उन्होंने यहां एक ग्रामीणों के प्रतिनिधि मंडल से विकास एवं गांव की मूलभूत सुविधाओं पर चर्चा की. वे गुरुवार को सरदार पटेल पुलिस विश्वविद्वालय के पहले दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे.
ग्रामीणों से राज्यपाल ने उनके गांव में मौजूद सुविधाओं की जानकारी भी प्राप्त की. मीडिया से बात करते हुए राज्यपाल कल्याणसिंह ने कहा कि राजस्थान बहुत सुंदर प्रदेश है. प्रदेश में कहीं पर भी कोई कानून व्यवस्था का संकट नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि 3 सितंबर को उनके कार्यकाल का अंतिम दिन है. जब उनका कार्यकाल शुरू हुआ था तो राजस्थान में 32 लाख छात्रों की डिग्रियां लंबित थी, लेकिन तीन सितंबर को एक भी सफल छात्र की डिग्री बाकी नहीं रहेगी. ऐसा करने वाला राजस्थान पहला राज्य होगा.
उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में सभी विश्वविद्वालयों में दिक्षांत समारोह प्रारंभ हुए हैं. उन्होंने कहा कि वे इन दिनों तीन बातों पर जोर दे रहे हैं. जिसमें युवाओं से आहृवान किया है कि वे गांव को गंदगी मुक्त करें, नशा मुक्त व निरक्षरता से मुक्त करें. राज्यपाल ने कहा कि वे खुद गांव से आते हैं तो उन्हें गांव के लोगों की परेशानियों का पता है. इसलिए वे हमेशा गांव की बात करते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि मेरी प्राथमिकता बालिका शिक्षा की भी है, जब में खुद अध्यापक था तो गांवों में जाकर बालिका शिक्षा बढावा देने की पहल करता था. आज बहुत काम हुआ है लेकिन फिर भी हम इस क्षेत्र में ज्यादा नहीं कर रहे हैं.