जोधपुर. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो जोधपुर की टीम की ओर से मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया. इस कार्रवाई में अफीम के तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में जोधपुर जिले के डांगियावास ग्रामीण क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों के बैग की तलाशी ली गई तो बैग में अवैध मादक पदार्थ अफीम मिली. जिस पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
बता दें कि इस कार्रवाई में इन तस्करों के पास से लगभग 33 किलोग्राम अवैध अफीम बरामद की गई है. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लाखों में आंकी जा रही है. एनसीबी टीम की ओर से गिरफ्तार किए गए आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके पास से करीब 56 सौ रुपए भी जब्त किए गए है.
पढ़ें- जोधपुर में शोधार्थियों को प्राचीन बहीलिपि के बारे में दी गई जानकारी
वहीं, आरोपियों से पूछताछ करने पर सामने आया कि वे अवैध मादक पदार्थ अफीम झारखंड से लेकर आए थे और उसे जोधपुर के ग्रामीण और शहरी इलाकों में सप्लाई करने वाले थे. एनसीबी जोधपुर के क्षेत्रीय निदेशक विजेंद्र सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर ले लिया गया है. साथ आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है.