फलोदी (जोधपुर). जिले में अवैध नशे के विरुद्ध बाप पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है. बाप पुलिस ने शुक्रवार को 30 हजार अवैध नशे की गोलियों के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें दो आरोपी बाइक पर दूध बेचने की आड़ में नशे का कारोबार कर रहे थे, जबकि एक को स्लीपर बस से गिरफ्तार किया गया है.
बता दें कि बाप पुलिस की ओर से एक महीने में यह छठी कार्रवाई की गई है. इसके अलावा दो अंतरराज्यीय चोर गिरोह का भी पर्दाफाश किया गया है. थानाधिकारी हरिसिंह राजपुरोहित ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान जैसलमेर से गंगानगर के बीच चलने वाली स्लीपर बस को रुकवा कर तलाशी ली गई.
तलाशी में जोगिंद्र सिंह निवासी सुखणा (पंजाब) के पास 20 हजार 400 नशे की गोलियां मिली. जिसे जब्त कर उसे गिरफ्तार किया गया. वहीं, तकनीकी संसाधनों के आधार पर सांवरीज (फलोदी) निवासी और जोरावर नगर कानासर निवासी विकास के कब्जे से 9600 अवैध नशे की गोलियां बरामद कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पढ़ें: जेके लोन में फिर हुई 5 नवजात की मौत, सरकार ने 2 डॉक्टरों को जयपुर से कोटा भेजने के आदेश दिए
साथ ही इनके पास से नशे के कारोबार से प्राप्त एक लाख 60 हजार रुपए और नशे की गोलियों के परिवहन में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिलें भी जब्त की गई है. इस कार्रवाई में थानाधिकारी हरिसिंह राजपुरोहित व हेतराम सहित कई लोग शामिल थे.