लोहावट (जोधपुर). लोहावट में बीते 21 सितम्बर को रेलवे ट्रैक पर नाबालिग लड़की की संदिग्ध परिस्थियों में लाश मिली थी. मामले का पर्दाफाश करते हुए जीआरपी पुलिस टीम ने आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले 3 युवकों को गिरफ्तार किया है. जीआरपी के अनुसार नाबालिग की हत्या नहीं हुई, बल्कि उसने आत्महत्या की थी.
जीआरपी पुलिस अधीक्षक ममता राहुल ने बताया कि बीते 21 सितम्बर को लोहावट में रेलवे ट्रैक पर नाबालिग लड़की की लाश मिली थी. सूचना पर स्थानीय लोहावट थाना पुलिस और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची. जहां रेलवे ट्रैक पर एक लड़की की लाश पड़ी हुई थी, जिसके पैर और सिर पर चोट के निशान थे. पुलिस द्वारा मृतका की तलाशी ली तो उसकी जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला था. जिसमें किसी से परेशान होकर आत्महत्या करना लिखा था.
वहीं, परिजनों द्वारा इस मामले में दुष्कर्म कर हत्या करने का संदेह जताया गया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए डीजी (क्राइम) एमएल लाठर ने विशेष जांच टीम का गठन करते हुए मामले की त्वरित जांच के आदेश दिए थे. जीआरपी एसपी ममता राहुल द्वारा दो दिन पहले लोहावट में घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद तकनीकी के आधार पर संदिग्धों से पूछताछ शुरू की.
पढे़ं: बांसवाड़ा : अपहरण कर नाबालिग से दुष्कर्म मामले में आरोपी को 20 साल की कारावास
मनोवैज्ञानिक और तकनीकी आधार पर पूछताछ में एक आरोपी ने नाबालिग बच्ची से मित्रता होना और शारीरिक सबंधों हेतु दबाव डालना स्वीकार किया है. वहीं, सुसाइड नोट में 2 और भी लोगों का नाम भी लिखा गया था. जिसके आधार पर पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार किया है और पूछताछ की जा रही है.