जोधपुर. शहर में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. रविवार को जोधपुर में 2238 कोरोना के मामले सामने आए. जबकि 34 लोगों की मौत हो गई. नए मामलों में जोधपुर आईआईटी के 28 छात्र और फैकल्टी के लोग संक्रमित पाए गए हैं.
उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रीतम सिंह ने बताया कि आईटी परिसर में ही संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है, सभी स्वस्थ है. जोधपुर आईआईटी में अब तक 152 छात्र और आईआईटी के फैकल्टी के लोग कोरोना के चपेट में आ चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग ने आईडी को भी एक कंटेनमेंट जोन में तब्दील कर रखा है, वहां लोगों की आवाजाही प्रतिबंधित की गई है.
यह भी पढ़ें. COVID-19 : जानें प्रदेश के सभी जिलों का हाल, कहां कितने खाली बचे हैं ऑक्सीजन बेड, ICU और वेंटिलेटर्स
रविवार को ही जोधपुर नगर निगम के अग्निशमन विभाग के आधा दर्जन कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. आईआईटी के अलावा जोधपुर के अन्य शिक्षण संस्थान में भी लगातार पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं. इसके अलावा जोधपुर जेल में भी कोरोना संक्रमण कैदियों को अपनी चपेट में ले रहा है. जोधपुर जेल में अब तक 50 से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं, उनमें आसाराम भी शामिल है. जिसका उपचार जोधपुर एम्स में चल रहा है.