जोधपुर. जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. रविवार को जिले में एक बार फिर 275 कोरोना के नए संक्रमित रोगियों की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से देर रात को जारी हुई सूची में जिले के शहरी क्षेत्रों ग्रामीण क्षेत्र के रोगियों के लगातार पॉजिटिव होने की जानकारी दी है.
इसके अलावा जिले के पीपाड़ निवासी एवं जोधपुर के सरदारपुरा निवासी 2 रोगियों के उपचार के दौरान मौत होने की भी पुष्टि की है. रविवार को पॉजिटिव आए नए रोगियों में कई बैंक कर्मी भी शामिल हैं. रविवार को स्वास्थ विभाग ने 143 नए रोगियों के ठीक होने की भी पुष्टि की है.
जोधपुर में अब तक कुल 10,926 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं. इनमें 8337 रोगी स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 147 लोगों की मौत हो चुकी है. शहर में वर्तमान में 2442 कोरोना के एक्टिव मामले मौजूद हैं. जिनका उपचार डॉक्टर एसएन मेडिकल कॉलेज से संबंध महात्मा गांधी मथुरादास माथुर, जोधपुर एम्स और स्वास्थ्य विभाग के बोरानाडा स्थित कोविड सेंटर में चल रहा है.
पढ़ें- जोधपुर में शनिवार को 310 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आए सामने, 7 की मौत
बता दें इससे पहले जोधपुर में शनिवार को भी कोरोना का विस्फोट हुआ था. जिसमें 310 नए संक्रमित लोगों की पहचान हुई थी. इनमें जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के डांगियावास थाने के थाना अधिकारी सहित थाने के 24 पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे.