जोधपुर. शहर में शनिवार को कोरोना के 40 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2645 पर पहुंच गई है. वहीं, कोरोना संक्रमण के कारण शनिवार को स्वास्थय विभाग ने 4 लोगों की मौत की पुष्टि की है. इनमें से 2 की मौत जोधपुर एम्स में हुई है, जबकि 2 की मौत महात्मा गांधी अस्पताल में हुई है.
बता दें कि एमडीएम में शनिवार देर रात एक महिला ने दम तोड़ दिया. शनिवार को हुई मौतों में 4 बुजुर्ग हैं, जिन्हें कोरोना के अतिरिक्त कई बीमारियां थी. शनिवार को चिकित्सा विभाग की ओर से जारी की गई सूचमी में 40 नए रोगियों को पुष्टि हुई है, साथ ही जोधपुर एम्स ने भी 3 रोगियों की सूची जारी की है. इनमें 2 एडीजे स्तर की न्यायिक अधिकारी और एक डॉक्टर शामिल है. तीनों को ही जोधपुर एम्स में भर्ती किया गया है.
पढ़ें- Corona Effect: छात्रों के सपनों पर लगा ग्रहण, नहीं होगा इस बार Campus Placement
बताया जा रहा है कि शुक्रवार को जिले के न्यायिक अधिकारियों की बैठक में भी इन दोनों न्यायिक अधिकारियों ने भाग लिया था. ऐसे में अब कई लोगों की जांच हो सकती है. शहर में कोरोना के कुल रोगियों की संख्या 2645 हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 48 हो गई है. पिछले 7 दिनों में 16 लोगों की मौत हुई है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलवंत मंडा ने बताया कि लोगों की आवाजाही बढ़ने के साथ ही पब्लिक डीलिंग से जुड़े लोगों का पॉजिटिव आना संभव है. उन्होंने बताया कि न्यायिक सेवा के कर्मचारी और अधिकारी पॉजिटिव आए हैं. इसके अलावा बैंकिंग सेक्टर के भी कई कर्मचारी पॉजिटिव आ चुके हैं, हम इन सब को नियमानुसार उपचार दे रहे हैं.
राजस्थान में कोरोना का कुल आंकड़ा
राजस्थान में शनिवार को 284 पॉजिटिव केस दर्ज हुए हैं. इसके बाद अब तक कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 16 हजार 944 पर पहुंच चुकी है. अब प्रदेश में कुल 3186 केस ही एक्टिव हैं. वहीं, शनिवार को 11 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हो गई है. बता दें कि शनिवार को सबसे अधिक 56 केस अलवर में दर्ज हुए हैं. वही पहली बार जयपुर में सबसे कम 17 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही भरतपुर में 42, धौलपुर में 32, जोधपुर में 40, कोटा में 16, नागौर में 1, पाली में 9, राजमसंद में 2, सवाई माधोपुर में 1, सीकर में 12, सिरोही में 8, उदयपुर में 4, करौली में 1, झुंझुनू में 3, जालोर में 1, जैसलमेर में 1, हनुमानगढ़ में 1, डूंगरपुर में 1, दौसा में 3, चूरू में 10, बीकानेर में 3, बाड़मेर में 10, अजमेर में 5 और अन्य राज्यों के 5 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं.