जोधपुर. शहर में हर दिन कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है. सोमवार को एक बार फिर भीतरी शहर में कोरोना के कुल 46 पॉजिटिव मामले सामने आए. जिनमें 26 भीतरी शहर के हैं. इनमें 18 लोग एक ही परिसर में रहने वाले हैं. यह सभी भीतरी शहर के वार्ड नंबर 49 के रावत बिल्डिंग निवासी है.
बता दें कि बागड़ चौक स्थित इसी बिल्डिंग के सामने रहने वाले 62 वर्षीय किशोर की रविवार को कोरोना से मौत हुई थी. सोमवार को ही सिवांची गेट निवासी 24 वर्षीय यासीन की एमजीएच में कोरोना से मौत हो गई. जिले में अब तक कुल 34 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि कुल 2460 पॉजिटिव मामले आ चुके हैं.
पढ़ें- SMS अस्पताल ने रचा इतिहास, प्लाज्मा थेरेपी से Corona मरीजों को ठीक करने वाला देश का दूसरा हॉस्पिटल
जानकारी के अनुसार जिले में अबतक 2062 लोग ठीक हो चुके हैं और 363 एक्टिव केस मौजूद हैं, जिनमे 164 लोग होम क्वॉरेंटाइन हैं. 84 मरीज एम्स में, 59 बोरानाडा कोविड सेंटर, शेष एमजीएच एमडीएम और अन्य जगहों पर भर्ती है.
उल्लेखनीय है कि जोधपुर शहर में कोरोना का पहला हॉटस्पॉट नागोरी गेट बना था, जिसके बाद लगभग उसके आसपास के भीतरी शहर के सभी इलाके कोरोना की चपेट में आ गए थे. जिनमें बागड़ चौक भी शामिल था, एक बार फिर बागड़ चौक में अचानक अप्रत्याशित तौर पर रोगियों की बढ़ोतरी हुई है. जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है.
राजस्थान में कोरोना का कुल आंकड़ा
प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बीते 24 घंटों में प्रदेश में 302 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. वहीं 7 मरीजों की मौत दर्ज की गई हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 15,232 पर पहुंच चुका हैं. इसके साथ ही 356 मरीजों की मौत अब तक हो चुकी है.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को अजमेर से 6, अलवर से 6, भरतपुर से 26, बीकानेर से 9, चित्तौड़गढ़ से 4, चूरू से 26, दौसा से 6, धौलपुर से 13, डूंगरपुर से 1, गंगानगर से 8, जयपुर से 42, जालोर से 3, झुंझुनू से 6, जोधपुर से 45, कोटा से 7, नागौर से 1, पाली से 32, राजसमंद से 9, सीकर से 29, सिरोही से 2, टोंक से 2, उदयपुर से 13 और अन्य राज्य से 6 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.