बिलाड़ा (जोधपुर). क्षेत्र के पीपाड़ शहर के नजदीक सिंधीपुरा में पोकरण से आए दो संदिग्ध जमाती मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैली गई है. वहीं सिंधीपुरा मस्जिद के मौलवी और एक अन्य को कोरोना जैसे लक्षण दिखाई देने पर दोनों को जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. सिंधीपुरा में संदिग्धों की जानकारी प्रशासन को मिलने पर बीएलओ, रैपिड एक्शन टीम, तहसीलदार, पुलिसकर्मी सिंधीपुरा मस्जिद पहुंचे.
वहीं चिकित्सक डॉ. एसएस पंवार ने बताया कि बीएलओ की सूचना के आधार पर मेडिकल टीम डॉ. राघवेंद्र दाधीच, गौतम टांक सहित प्रशासनिक अधिकारी सिंधीपुरा मस्जिद पहुंचे है. जहां मस्जिद के मौलवी मोहम्मद आरिफ पुत्र मोहम्मद मारूफ और मारूफ पुत्र अमीन की स्क्रीनिंग की गई है. स्क्रीनिंग के दौरान दोनों के तापमान असमान्य पाए गए है. इसके बाद दोनों को तुरंत जोधपुर एमडीएम अस्पताल भेजा गया है. वहीं इनके साथ रह रहे पांच लोगों को भी आइसोलेशन में रखा गया है.
यह भी पढ़ें- Corona Update: राजस्थान में आज 96 नए पॉजिटिव आए सामने, कुल आंकड़ा पहुंचा 796 पर
बताया जा रहा है कि सिंधीपुरा मौलवी पोकरण का रहना वाला है. पोकरण में मौलवी के दोनों भाई कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं मौलवी की स्क्रीनिंग के दौरान असामान्य तापमान और कोरोना संदिग्ध होने पर जोधपुर रेफर किया गया है. जानकारी के अनुसार बीएलओ और सुपरवाइजर को ट्रैवल हिस्ट्री के आधार पर इनके संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार करने के निर्देश भी दिए गए हैं.