ओसियां (जोधपुर ). कोराना का कहर एक ओर जहां पूरे प्रदेश में दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है, वहीं जोधपुर के ओसियां में सोमवार शाम को आई रिपोर्ट में एक साथ 2 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद कस्बे के लोगों में भय का माहौल उत्पन्न हो गया. ऐसे में संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रशासन द्वारा ओसियां कस्बे के मुख्य बाजार कि तरफ जाने वाले रास्ते पर दोनों तरफ से बैरिकेडिंग लगाकर बंद किया गया है.
ओसियां एसडीएम रतनलाल रेगर ने आपदा प्रबन्धन अधिनियम की धारा 30 और 34 और राजस्थान एपिडेमिक एक्ट 1957 की धारा 2 के अंतर्गत आगामी आदेश तक कस्बे के मुख्य बाजार इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. वहीं, संक्रमित व्यक्ति के घर से दोनों तरफ 1 किलोमीटर के दायरे में कर्फ्यू लागू कर पुलिस जवानों को तैनात किया गया है.
पढ़ेंः जोधपुर में कोरोना का कहर जारी, 105 नए मामले, 4 संक्रमितों की मौत
एसडीएम के निर्देश पर ब्लॉक सीएमओ ने कंटेनमेंट क्षेत्र का दौरा कर आमजन को कोराना से बचाव हेतु जानकारी प्रदान की और लोगों से घरों में रहने कि अपील की है. वहीं, डॉ. प्रदीप चौधरी के नेतृत्व में गठित चिकित्सा टीम ने कोराना पॉजिटिव पीड़ितों को सच्चियाय माता अन्तर्राष्ट्रीय अतिथि गृह में आइसोलेट किया है और परिवार के सदस्यों के सैंपल लेकर जांच हेतु जोधपुर भेजवाए गए है.
बता दें कि प्रशासन के आह्वान पर और सुरक्षा कि दृष्टि से कस्बे के सभी दुकानदारों और व्यापारी संगठनों ने एकजुट होकर मुख्य बाजार को 5 दिन तक बंद करने का निर्णय लिया है. इस दौरान सभी कस्बे वासियों का पूर्ण सहयोग मिल रहा है और सभी अपने स्तर पर प्रशासन कि मदद कर रहे हैं. मुख्य बाजार का इलाका अभी तक कोरोना महामारी से बचा हुआ था. वहीं, हर आने-जाने वालों पर पुलिस जवान निगरानी रखे हुए है.