भोपालगढ़ (जोधपुर). राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रश्न पत्रों की सुरक्षा और परीक्षा केंद्रों पर नकल रोकने के लिए ज्यादा सतर्क नजर आ रहा है. बोर्ड की 12वीं परीक्षा गुरुवार से अंग्रेजी विषय की शुरू हुई है. सुबह 8:30 बजे से परीक्षा शुरू हुई थी, जो 11:45 पर संपन्न हुई. परीक्षा संपन्न होने पर विद्यार्थियों के चेहरे परीक्षा देकर परीक्षा केंद्र से बाहर आते हुए खिले हुए नजर आए.
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मनोहरलाल मीणा और अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अलपुराम टाक सहित अधिकारियों ने कई परीक्षा केंद्रों का गुरुवार को जायजा लिया. परीक्षाओं को लेकर जहां बोर्ड ने सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी की है. वहीं, परीक्षाओं को लेकर परीक्षार्थियों ने भी दिन-रात मेहनत की है. ऐसे में परीक्षार्थियों के लिए बेहतर परिणाम और बोर्ड के लिए अपनी साख को संभाले रखना बड़ी चुनौती है.
यह भी पढ़ें- खाटूश्यामजी में लक्खी मेला परवान पर, भारी संख्या में उमड़ा भक्तों का सैलाब
बोर्ड की गाइडलाइंस के अनुसार सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए. परीक्षार्थी अनुचित साधन या किसी प्रकार का गैजेट परीक्षा केंद्र पर नहीं ले जा सके इसके लिए परीक्षा केंद्र में घुसने से पूर्व ही परीक्षार्थियों की जांच के बाद उन्हें प्रवेश दिया गया.