जोधपुर. दिल्ली मरकज जाकर लौटे 15 लोगों की जानकारी सामने आई है. ये सभी मामले शहर के प्रतापनगर और झंवर थाना क्षेत्र से है, जिला प्रशासन ने इसकी पुष्टि कर दी है. इन लोगों को मथुरादास माथुर हॉस्पिटल में रखा गया है और कोरोना जांच के लिए नमूने भेजे गए हैं. सबकी रिपोर्ट गुरुवार दोपहर बाद तक आने की संभावना है.
इन 15 लोगों के अलावा आंध्र प्रदेश और जयपुर से आए हुए 17 लोग भी जोधपुर शहर में अलग-अलग मस्जिदों में रह रहे हैं. जिनकी प्रारंभिक जांच की गई है. इसके अलावा जोधपुर के कई कस्बों में इन लोगों के तबलीगी जमात के कार्यक्रम में भाग लेने की जानकारी सामने आई है. जिसकी पुलिस पड़ताल कर रही है.
पढ़ें- कोरोना से बचाव के लिए मास्क सिल रहीं केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की पत्नी
जिला कलेक्टर ने कहा कि, बुधवार को जो लोग सामने आए हैं, उन सब की जांच करवाई जा रही है. जिले के ग्रामीण क्षेत्र में भी 10 से ज्यादा लोगों के दिल्ली तबलीगी जमात के कार्यक्रम में भाग लेकर आने की जानकारी सामने आ रही है. फलौदी, पीपाड़, जाम्भा और बिलाड़ा कस्बों के रहने वाले लोगों के नाम दिल्ली जाकर आने वालों में हैं. ज्यादातर को पुलिस की मदद से ग्रामीण क्षेत्रों में ही क्वॉरेंटाइन किया गया है. गुरुवार को ऐसे ही 10 से ज्यादा लोगों की रिपोर्ट आने की उम्मीद है.