जोधपुर. जिले में मंगलवार को एक बार फिर कोरोना मरीजों की संख्या का शतक लगा है. मंगलवार को कुल 3036 नमूनों की जांच में 134 के पॉजिटिव पाए गए हैं. ये संक्रमण दर 4 फीसदी से अधिक है. लेकिन, बीते 3 दिनों में ये सबसे कम भी है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने एक कोरोना मरीज की उपचार के दौरान मौत होना भी बताया गया है.
पढ़ें: SOG की FIR रद्द कराने के लिए HC पहुंचे बागी विधायक भंवर लाल शर्मा
जोधपुर में अब तक कुल कोरोना से 93 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, अब तक कुल 6384 कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं. मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग ने 111 कोरोना मरीजों के ठीक होने की सूचना भी जारी की है. इसके साथ ही जिले में अब तक 4426 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं. फिलहाल जिले में कोरोना के 1865 एक्टिव केस हैं.
वहीं, जोधपुर में कोरोना को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने भी कमर कस ली है. स्वैच्छिक लॉकडाउन लगाने की तैयारी की जा रही है. इसके अलावा 30 जुलाई से जोधपुर में कर्फ्यू रात 10 बजे की बजाय 8 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा.
पढ़ें:गहलोत कैबिनेट की बैठक में नया प्रस्ताव तैयार, 31 जुलाई तक ही विधानसभा सत्र बुलाने की रखी गई मांग
इसके अलावा जिला कलेक्टर इंदरजीत सिंह के निर्देश पर कोरोना को नियंत्रित करने के लिए व्यापक स्तर पर काम किया जा रहा है. इसके तहत मंगलवार को प्रताप नगर जोन में एक बड़े हिस्से को कंटेनमेंट जोन के रूप में घोषित किया है, जिसमें काफी बड़े इलाके को चिन्हित किया गया है. इसके अलावा सदर कोतवाली थाना क्षेत्र में आचार्यों के मोहल्ले को भी कंटेनमेंट जोन में बफर जोन घोषित किया है.
राजस्थान में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 38,636
राजस्थान में मंगलवार को 1072 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं और 11 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है. इसके बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 38,636 पर पहुंच गया है. साथ ही प्रदेश में कोरोना से अब तक 644 लोगों की मौत हो चुकी है.