ETV Bharat / state

खेलते-खेलते मिट्टी में दबा 12 वर्षीय किशोर, डॉक्टरों ने यूं दिया जीवनदान - मिट्टी में दबे किशोर की बची जान

जोधपुर के लोहावट में 12 साल का किशोर मांद के ढह जाने से मिट्टी में दब गया. घायल बच्चे की अस्पताल पहुंचने के दौरान बच्चे की सांस रुक गई. जिसके बाद डॉक्टरों ने बच्चे को एंडो ट्रेकियल ट्यूब लगाकर सीपीआर दिया. जिससे उसकी सांस वापस शुरू हुई और धड़कन बढ़ने से उसे जीवनदान मिला.

मिट्टी में दबा 12 वर्षीय किशोर, 12 year old teenager buried in mud
मिट्टी में दबा 12 वर्षीय किशोर
author img

By

Published : Jan 24, 2021, 5:31 PM IST

लोहावट (जोधपुर). चिकित्सकों को भगवान का दूसरा रूप कहा जाता है, इसका ताजा उदाहरण लोहावट स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर देखने को मिला. जहां लोहावट के विष्णु नगर में मिट्टी के टीले के पास बने मांद में 12 साल का किशोर खेल रहा था. जिसके बाद अचानक मांद के ढह जाने से किशोर रेत में दब गया. जिससे किशोर बेहोश हो गया.

अस्पताल पहुंचने के दौरान बच्चे की सांस रुक गई और उसकी धड़कने कम हो गई. बाद में लोहावट सीएचसी प्रभारी एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. कमल किशोर विशनोई ने बच्चे को एंडो ट्रेकियल ट्यूब लगाकर सीपीआर दिया. जिससे उसकी सांस वापस शुरू हुई और धड़कन बढ़ने से उसे जीवनदान मिला.

जानकारी के अनुसार विष्णु नगर में रेत के टीले के पास मांद बनाकर कुछ बच्चे खेल रहे थे, उसमें हरीश अचानक मांद के ढहने से रेत में दब गया. दूसरे बच्चों के चिल्लाने पर परिजन वहां पहुंचे और बच्चें को बेहोशी की हालत में लोहावट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया.

पढ़ेंः किसानों के समर्थन में जयपुर से शाहजहांपुर रवाना हुए मुस्लिम संगठन, कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग की

अस्पताल पर ले जाने के दौरान बच्चे की सांस बंद हो गई और धड़कन की गति भी कम हो गई. सीएचसी प्रभारी एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. कमल किशोर विशनोई ने तत्काल एंडो ट्रेकीयल ट्यूब लगा अम्बुबैग के सहारे सीपीआर दिया. डॉ. विशनोई की सूझबूझ और तत्परता से बच्चे की श्वास पुनः शुरू हो गई और बालक को जीवनदान मिल गया. उसके बाद बालक को जोधपुर रेफर कर दिया गया.

लोहावट (जोधपुर). चिकित्सकों को भगवान का दूसरा रूप कहा जाता है, इसका ताजा उदाहरण लोहावट स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर देखने को मिला. जहां लोहावट के विष्णु नगर में मिट्टी के टीले के पास बने मांद में 12 साल का किशोर खेल रहा था. जिसके बाद अचानक मांद के ढह जाने से किशोर रेत में दब गया. जिससे किशोर बेहोश हो गया.

अस्पताल पहुंचने के दौरान बच्चे की सांस रुक गई और उसकी धड़कने कम हो गई. बाद में लोहावट सीएचसी प्रभारी एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. कमल किशोर विशनोई ने बच्चे को एंडो ट्रेकियल ट्यूब लगाकर सीपीआर दिया. जिससे उसकी सांस वापस शुरू हुई और धड़कन बढ़ने से उसे जीवनदान मिला.

जानकारी के अनुसार विष्णु नगर में रेत के टीले के पास मांद बनाकर कुछ बच्चे खेल रहे थे, उसमें हरीश अचानक मांद के ढहने से रेत में दब गया. दूसरे बच्चों के चिल्लाने पर परिजन वहां पहुंचे और बच्चें को बेहोशी की हालत में लोहावट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया.

पढ़ेंः किसानों के समर्थन में जयपुर से शाहजहांपुर रवाना हुए मुस्लिम संगठन, कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग की

अस्पताल पर ले जाने के दौरान बच्चे की सांस बंद हो गई और धड़कन की गति भी कम हो गई. सीएचसी प्रभारी एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. कमल किशोर विशनोई ने तत्काल एंडो ट्रेकीयल ट्यूब लगा अम्बुबैग के सहारे सीपीआर दिया. डॉ. विशनोई की सूझबूझ और तत्परता से बच्चे की श्वास पुनः शुरू हो गई और बालक को जीवनदान मिल गया. उसके बाद बालक को जोधपुर रेफर कर दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.