फलोदी (जोधपुर). जिले के लोहावट क्षेत्र के शैतान सिंह नगर में जमीन विवाद को लेकर हुए हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही मामले में पुलिस की ओर से जांच जारी है.
जामकारी के अनुसार शैतान सिंह नगर में 28 अक्टूबर जमीन विवाद को लेकर कातिलाना हमले में चुतराराम जाट की मौत हो गई थी. जिसके बाद मृतक के परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए शव का पाेस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया. घटना की गंभीरता काे देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी दीपक कुमार, वृताधिकारी फलोदी पारस साेनी घटनास्थल पर पहुंचे. परिजनों द्वारा निष्पक्ष जांच, नामजद ओरापियों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं परिजनाें काे आर्थिक सहयोग की मांग रखी गयी. मृतक चुतराराम के पुत्र नरेन्द्र की रिपोर्ट पर पुलिस थाना लाेहावट पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान थानाधिकारी बाप हरी सिंह राजपुरोहित को सुपुर्द की.
ये पढ़ें: फेसबुक पर महिला से दोस्ती करना पड़ा महंगा, हथियार के बल पर युवक से लूट
घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्राामीण राहुल बाहरट ने अलग-अलग टीमों का गठन कर आरोपियों की गिरफतारी हेतु निर्देश दिए. गठित टीमों ने कार्रवाई करते हुए दाउराम जाट, तिलोकाराम जाट, लालाराम जाट, मदनगोपाल जाट, मनोज नायक, सतनाम सिंह, विक्की नायक, महेन्द्र जाट, प्रकाश जाट और भगाराम को गिरफ्तार कर लिया है.
ये पढ़ें: अलवर के लोग हो जाए सावधान, शहर में महिला चोरों का गैंग हुआ सक्रिय
हत्या के प्रकरण में 10 अभियुक्ताें को गिरफ्तार करने में जिला विशेष टीम प्रभारी नरेन्द्र पुनिया के निर्देशन में इमरान खा थानाधिकारी लोहावट, बाबुराम थानाधिकारी औसियां, हरी सिंह राजपुरोहित थानाधिकारी बाप और जिला विशेष टीम के चिमनाराम, झुमरराम, देवाराम, मोहनराम, मदनलाल और गोपाल की मूख्य भूमिका रही. जिन्हे पुरूस्कृत किया जाएगा.