झुंझुनू. जिले के चिड़ावा ब्लॉक में सोमवार को 27 साल के युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. चिड़ावा ब्लॉक के इक्तारपुरा गांव का रहने वाला ये युवक गुरूग्राम से लौटा था. ऐसे में जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 58 हो गई है.
पहले से ही था क्वॉरेंटाइन...
जब युवक गुरूग्राम से लौटा था तो, उसकी जानकारी चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को पहले ही दे दी गई थी. जिसपर प्रशासन ने उसे पहले से ही क्वॉरेंटाइन में रखा हुआ था. उक्त युवक न तो अपने परिवार वालों से मिला है और न ही गांव में गया है. ऐसे में उससे अन्य लोगों में संक्रमण की आशंका नहीं है. इसके बावजूद चिकित्सा विभाग उसकी कॉन्टेक्ट और ट्रैवल हिस्ट्री जुटाने में लगा हुआ है.
पढ़ेंः नाम की पाबंदीः लॉकडाउन में धड़ल्ले से हो रहा सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग
इससे पहले भी चिड़ावा ब्लॉक में एक कोरोना पॉजिटिव मिला था. जो अब नेगेटिव होकर वापस घर लौट चुका है. लेकिन ब्लॉक से अब ये युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है. वहीं, जानकारी में सामने आया है कि, पॉजिटिव मिले युवक में किसी भी तरह के कोई भी लक्षण दिखाई नहीं दे रहे थे. लेकिन जब भगवान दास खेतान हॉस्पिटल की पीसीआर लैब में सैंपल की जांच की गई तो, उसमें युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है.
पहले हो चुकी है कर्फ्यू जैसी स्थिति...
चिड़ावा में भले ही ये दूसरा ही केस हो, लेकिन इससे पहले फरीदाबाद से आए एक स्वास्थ्य कर्मी के पॉजिटिव पाए जाने के बाद ही प्रशासन ने कर्फ्यू जैसी स्थिति लगा दी थी. हालांकि, स्वास्थ्य कर्मी और उसके साथियों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद प्रशासन ने हलकी छूट जरूर दी थी, पाबंदी बनाए रखी थी.