झुंझुनू. शहर के निकटतम ही स्थित मोड़ा पहाड़ के पास चौबारी मंडी निवासी एक युवक ने करीब 200 फीट गहरी खदान में कूदकर आत्महत्या कर ली. मोड़ा पहाड़ में अभी खनन का कार्य पूरी तरह से सुप्रीम कोर्ट के आदेश से बंद है.
पिछले दिनों हुई बारिश में पहले से हुए खनन से बनी खदानों में पानी भरा गया. प्रशासन की ओर से बताया गया कि चौबारी मंडी निवासी युवक राहुल 2 दिन से घर से गायब था. इस बारे में किसी ने जानकारी दी थी कि मोड़ा पहाड़ी खदानों के पास एक युवक की चप्पल और कागज पत्थर के नीचे दबाया हुआ रखा है.
इस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से कई घंटे की मशक्कत के बाद खदान से शव निकाला. उसकी पहचान चौबारी मंडी निवासी राहुल के रूप में हुई है. गहरी खदान होने की वजह से गोताखोरों को भी शव निकालने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी.
पढ़ें: कोटपूतली के गद्दा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद टला बड़ा हादसा
लॉकडाउन होने के बावजूद इस तरह से शव मिलने की सूचना के बाद वहां लोग एकत्रित हो गए. जिन्हें पुलिस ने हटाया. वहीं युवक की ओर से चप्पलों के नजदीकी एक पत्थर के नीचे अपना सुसाइड नोट भी छोड़ गया था. जिसमें उसने टीबी से ग्रसित होने की वजह से परेशान होने की बात कही.
मृतक अविवाहित था और बताया जा रहा है कि लंबे समय से टीबी की बीमारी से पीड़ित था. पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार सुसाइड में अन्य किसी बात का उल्लेख नहीं किया गया है और केवल बीमारी से परेशान होकर जिंदगी खत्म करने की बात कही गई है. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.