झुंझुनू. कोरोना वैक्सीन की तैयारियों के मद्देनजर मंगलवार को सूचना सभागार में जनप्रतिनिधियों की आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में आगामी दिनों में लगाए जाने वाले कोरोना के टीके के लिए कार्ययोजना के बारे में विस्तृत से जानकारी दी गई. इसमें बताया गया कि झुंझुनू में पहले चरण में 11,708 फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स को चिन्हित किया गया है, जिन्हें वैक्सीन लगाई जाएगी.
जिले के सभी हॉस्पिटल बने कोविड वैक्सीन सेंटर...
इस कार्यशाला में झुंझुनू विधायक बृजेन्द्र ओला, नगर परिषद सभापति नगमा बानो, बिसाऊ नगर पालिका अध्यक्ष सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया. बृजेन्द्र ओला ने कोरोना टीकाकरण के दौरान सभी वैक्सीन पॉइंट पर कोविड एसओपी गाइडलाइंस की शत प्रतिशत पालना कराने की बात कही.
उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगवाने आने वाला व्यक्ति कोविड से लड़ने की क्षमता लेकर जाए न को संक्रमण. साथ ही उन्होंने जिले के सभी निजी अस्पतालों को कोविड वैक्सीन पॉइंट बनाने का सुझाव दिया.
सभी तैयारियां पूरी, केवल डोज मिलने का इंतजार...
इस अवसर पर एडीएम राजेन्द्र अग्रवाल तैयारियों को समीक्षा की. उन्होंने बीडीके अस्पताल में बन रहे मॉडल वैक्सीन कक्ष को तुरंत तैयार करने और वैक्सीन पॉइंट की सूची को तैयार कर प्रस्तुत करने के र्निदेश दिए.
सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने बताया वैक्सीनेशन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जैसे ही वैक्सीन की डोज मिलेगी प्राथमिकता के आधार पर लगानी शुरू कर दी जाएगी. आरसीएचओ डॉ. दयानंद सिंह ने वैक्सीन की प्रस्तावित कार्ययोजना की विस्तृत जानकारी दी.