झुंझुनू. जिले के मंडावा विधानसभा उपचुनाव के कार्य को सुचारू रूप से संपन्न करवाने और चुनाव कार्य आवंटन को लेकर बैठक रखी गई. जिला निर्वाचन अधिकारी रवि जैन ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह चुनावी मोड में आ जाएं. इसके साथ ही चुनाव संचालन, मतगणना व्यवस्था, कानून व्यवस्था, मतदान और मतगणना दल गठन संबंधित व्यवस्थाएं करवाने के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी प्रदान की गई.
इसके अलावा निर्वाचन संबंधी समस्त सूचनाओं का संकलन, पंजिकाओं में अंकन करने और निर्वाचन आयोग एवं विभाग को प्रेषित करने के साथ उनसे प्राप्त सूचना का आदान प्रदान करने के लिए, एसीपी में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया.
वहीं, जिला निर्वाचन अधिकारी ने पेड न्यूज पर विशेष नजर रखने की बात कही है. इसके लिए जन सूचना कार्यालय में एक विशेष प्रकोष्ठ 24 घंटे तैनात रहेगा. इसके अलावा स्वीप कार्य योजना का संचालन और गतिविधियों के साथ साथ प्रचार-प्रसार करने के लिए मीडिया प्रकोष्ठ स्थापित करवाने के मद्देनजर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए.
पढ़ें: त्योहारों से पहले रेलवे ने दिया यात्रियों को तोहफा, चलेगी 6 स्पेशल ट्रेनें
साथ ही निर्वाचन अधिकारी ने क्रिटिकल मतदान केंद्र निर्धारण, मतदान दल, मतगणना गठन के लिए संबंधित को निर्देश दिए. विद्युत व्यवस्थाओं को लेकर उन्होंने कहा कि जिन मतदान केंद्रों पर लाइट की व्यवस्था नहीं है, वहां विद्युत व्यवस्था उपलब्ध हो ताकि सुचारू रूप से मतदान संपन्न हो सके.