ETV Bharat / state

झुंझुनू : कॉलेज के पास शराब की दुकान खुलने का विरोध, प्रशासन को चेतावनी

झुंझुनू के सेठ मोतीलाल कॉलेज के पास शराब की नई दुकान खुलने के विरोध में महिलाएं सड़कों पर उतर आई हैं. इस दौरान महिलाओं ने जिला कलेक्ट्रेट पर विरोध-प्रदर्शन भी किया.

Jhunjhunu news, women Protested, liquor shop
कॉलेज के पास शराब की नई दुकान खुलने पर महिलाओं का विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Aug 20, 2020, 4:06 PM IST

झुंझुनू. आमतौर पर जिस समय शराब के नए ठेके खुलते हैं उस समय विरोध के स्वर सुनाई देते हैं, लेकिन शराब के ठेकेदार कई बार नई ब्रांच खोल देते हैं और इससे भी जनता की परेशानी बढ़ जाती है. इसी तरह से सेठ मोतीलाल कॉलेज के पास शराब ठेके की नई दुकान खोलने पर महिलाएं सड़कों पर उतर आई हैं और प्रशासन को कहा है कि यदि प्रशासन ठेका बंद नहीं करवाता है, तो महिलाएं सीधी कार्रवाई करेंगी.

कॉलेज के पास शराब की नई दुकान खुलने पर महिलाओं का विरोध प्रदर्शन

कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन...

इससे पहले महिलाओं ने जिला कलेक्ट्रट पर प्रदर्शन किया और बताया कि शराब ठेके से शराब लेने वाले लोग वहीं पर बैठकर शराब का सेवन करते हैं और वहां से गुजरने वाली महिलाओं और लड़कियों पर फब्तियां कसते हैं. इसके अलावा आसपास दिन में जब भी देखो शराब की बोतलें बिखरी रहती हैं. इस बारे में जिला आबकारी अधिकारी और उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया जा चुका है. ये महिलाएं गुरुवार को अंतिम बार जिला कलेक्टर से मिलने आई हैं, यदि इसके बाद भी ठेका बंद नहीं करवाया गया तो महिलाएं खुद शराब ठेका बंद कर देंगी.

यह भी पढ़ें- कौन संगठन और कौन सरकार में काम करेगा, पार्टी तय करेगी: पायलट

नहीं हो रही सुनवाई...

महिलाओं ने बताया कि वे आबकारी अधिकारी से भी दो बार मिल चुकी हैं और हर बार उनको यह जवाब मिलता है कि जल्दी कार्रवाई करेंगे और ठेका बंद करवाएंगे, लेकिन आबकारी विभाग के अधिकारी ठेका संचालक को ही स्पोर्ट कर रहे हैं. शराब ठेके को चेक करने की वजह ऑफिस में ही बैठे आश्वासन दे रहे हैं. वहीं असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए पुलिस को भी दो बार ज्ञापन दिया जा चुका है, लेकिन वहां एक बार भी पुलिस अभी तक नहीं आई है.

झुंझुनू. आमतौर पर जिस समय शराब के नए ठेके खुलते हैं उस समय विरोध के स्वर सुनाई देते हैं, लेकिन शराब के ठेकेदार कई बार नई ब्रांच खोल देते हैं और इससे भी जनता की परेशानी बढ़ जाती है. इसी तरह से सेठ मोतीलाल कॉलेज के पास शराब ठेके की नई दुकान खोलने पर महिलाएं सड़कों पर उतर आई हैं और प्रशासन को कहा है कि यदि प्रशासन ठेका बंद नहीं करवाता है, तो महिलाएं सीधी कार्रवाई करेंगी.

कॉलेज के पास शराब की नई दुकान खुलने पर महिलाओं का विरोध प्रदर्शन

कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन...

इससे पहले महिलाओं ने जिला कलेक्ट्रट पर प्रदर्शन किया और बताया कि शराब ठेके से शराब लेने वाले लोग वहीं पर बैठकर शराब का सेवन करते हैं और वहां से गुजरने वाली महिलाओं और लड़कियों पर फब्तियां कसते हैं. इसके अलावा आसपास दिन में जब भी देखो शराब की बोतलें बिखरी रहती हैं. इस बारे में जिला आबकारी अधिकारी और उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया जा चुका है. ये महिलाएं गुरुवार को अंतिम बार जिला कलेक्टर से मिलने आई हैं, यदि इसके बाद भी ठेका बंद नहीं करवाया गया तो महिलाएं खुद शराब ठेका बंद कर देंगी.

यह भी पढ़ें- कौन संगठन और कौन सरकार में काम करेगा, पार्टी तय करेगी: पायलट

नहीं हो रही सुनवाई...

महिलाओं ने बताया कि वे आबकारी अधिकारी से भी दो बार मिल चुकी हैं और हर बार उनको यह जवाब मिलता है कि जल्दी कार्रवाई करेंगे और ठेका बंद करवाएंगे, लेकिन आबकारी विभाग के अधिकारी ठेका संचालक को ही स्पोर्ट कर रहे हैं. शराब ठेके को चेक करने की वजह ऑफिस में ही बैठे आश्वासन दे रहे हैं. वहीं असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए पुलिस को भी दो बार ज्ञापन दिया जा चुका है, लेकिन वहां एक बार भी पुलिस अभी तक नहीं आई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.