ETV Bharat / state

सिंघाना में दबंगों का कहर, विधवा के घर से पानी निकलने का रास्ता रोका - झुंझुनूं समाचार

सिंघाना के वार्ड नंबर 16 में कुछ लोगों ने इस कदर अपनी गुंडागर्दी फैला रखी है. जो एक बेसहारा महिला पर भारी पड़ रही है. दबंगों ने विधवा के घर से पानी निकलने का रास्ता रोका दिया. जिससे पीड़ित महिला के मकान में बरसाती पानी घुसा हुआ है.

सिंघाना में दबंगों का कहर
author img

By

Published : Jul 25, 2019, 7:01 PM IST

सिंघाना (झुंझुनूं). जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर सिंघाना कस्बे में दबंगों का कहर देखने को मिला. जहां दबंगों ने विधवा के घर से निकलने वाले बरसाती पानी को दीवार बना कर रोक दिया. जिससे बरसात का पानी मकान में भर गया. पूरे मोहल्ले का पानी विधवा के घर में आ गया. जिससे अब मकान गिरने की कगार पर है. पडोसियों की सूचना पर तहसीलदार और सरपंच प्रतिनिधि विधवा के घर पहुंचे और स्थिति का मौका मुआयना किया.

जानकारी के अनुसार सिंघाना के वार्ड नंबर16 में विधवा शारदा देवी को दबंगों के कहर ने परेशान कर दिया. विधवा शारदा देवी ने बताया कि कल रात से कस्बे में तेज बरसात हो रही है. जिससे मकान में 4 फीट तक पानी भर गया. घर से पानी निकलने के रास्ते पर दबंगों ने दीवार बनाकर पानी को रोक दिया. जिससे पूरे मोहल्ले का पानी उसके घर में आ गया.

सिंघाना में दबंगों का कहर

शारदा देवी ने मीडिया के सामने रो-रोकर अपनी पीड़ा बताई कि कई साल से ये दबंग लोग परेशान कर रहा है. उसके खिलाफ थाने में भी शिकायत दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. पानी भरने से मकान कभी भी गिर सकता है. इस घटना की सूचना पर बुहाना तहसीलदार प्रभुदयाल व्यास और सरपंच प्रतिनिधि अशोक नायक मौके पर पहुंचे और जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.वहीं तहसीलदार ने 50 किलो गेंहू देने और ग्रामसेवक जयसिंह को तत्काल नियमानुसार सहायता देने के निर्देश दिए.

सिंघाना (झुंझुनूं). जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर सिंघाना कस्बे में दबंगों का कहर देखने को मिला. जहां दबंगों ने विधवा के घर से निकलने वाले बरसाती पानी को दीवार बना कर रोक दिया. जिससे बरसात का पानी मकान में भर गया. पूरे मोहल्ले का पानी विधवा के घर में आ गया. जिससे अब मकान गिरने की कगार पर है. पडोसियों की सूचना पर तहसीलदार और सरपंच प्रतिनिधि विधवा के घर पहुंचे और स्थिति का मौका मुआयना किया.

जानकारी के अनुसार सिंघाना के वार्ड नंबर16 में विधवा शारदा देवी को दबंगों के कहर ने परेशान कर दिया. विधवा शारदा देवी ने बताया कि कल रात से कस्बे में तेज बरसात हो रही है. जिससे मकान में 4 फीट तक पानी भर गया. घर से पानी निकलने के रास्ते पर दबंगों ने दीवार बनाकर पानी को रोक दिया. जिससे पूरे मोहल्ले का पानी उसके घर में आ गया.

सिंघाना में दबंगों का कहर

शारदा देवी ने मीडिया के सामने रो-रोकर अपनी पीड़ा बताई कि कई साल से ये दबंग लोग परेशान कर रहा है. उसके खिलाफ थाने में भी शिकायत दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. पानी भरने से मकान कभी भी गिर सकता है. इस घटना की सूचना पर बुहाना तहसीलदार प्रभुदयाल व्यास और सरपंच प्रतिनिधि अशोक नायक मौके पर पहुंचे और जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.वहीं तहसीलदार ने 50 किलो गेंहू देने और ग्रामसेवक जयसिंह को तत्काल नियमानुसार सहायता देने के निर्देश दिए.

Intro:Body:सिंघाना(झुंझुनूं)

सिंघाना में दबंगो का कहर, विधवा के घर से पानी निकलने का रास्ता रोका
विधवा शारदा देवी के मकान में घुसा बरसात का पानी
विधवा ने रो रो कर मीडिया के सामने बताई व्यथा
तहसीलदार व सरपंच प्रतिनिधि पहुंचे मौके पर
सिंघाना के वार्ड नंबर 16 की घटना

एंकर- झुंझुनूं जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर दुर सिंघाना कस्बे में दबंगों का कहर देखने को मिला। जहां दबंगो ने विधवा के घर से निकलने वाले बरसाती पानी को दिवार बना कर रोक दिया। जिससे बरसात का पानी मकानो में भर गया, पुरे मौहल्ले का पानी विधवा के घर में आ गया जिससे अब मकान गिरने की कगार पर है। पडौसींयों की सुचना पर तहसीलदार व सरपंच प्रतिनिधि विधवा के घर पहुचकर मौकास्थल का मौका मुआयना किया।

जानकारी के अनुसार सिंघाना के वार्ड नंबर 16 में विधवा शारदा देवी को दबंगो के कहर ने परेशान कर दिया। विधवा शारदा देवी ने बताया कि कल रात से कस्बे में तेज बरसात हो रही है। जिससे मकान में 4 फुट तक पानी भर गया। घर से पानी निकलने के रास्ते पर दबंगों ने दीवार बनाकर पानी को रोक दिया। जिससे पूरे मोहल्ले का पानी उसके घर में आ गया।

शारदा देवी ने मीडिया के सामने रो रो कर बताया कि कई साल से ये दबंग लोग परेशान कर रहा है उसके खिलाफ थाने में भी शिकायत दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पानी भरने से मकान कभी भी गिर सकता है। इस घटना की सुचना पर बुहाना तहसीलदार प्रभुदयाल व्यास व सरपंच प्रतिनिधि अशौक नायक मौके पर पहुचे। और जल्द कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। तहसीलदार ने 50 किलो गेंहु देने व ग्रामसेवक जयसिंह को तत्काल नियमानुसार सहायता देने के निर्देश दिये।

तेज बरसात से सिंघाना के कई इलाको में पानी भर गया है। सेना से रिटायर्ड राम सिंह सैनी के मकान के आगे भी पानी को रोक देने से पानी भर गया। जिससे उसके घरों को भी बरसात के पानी से खतरा पैदा हो गया। मोहल्ले में रामचंद्र, राम सिंह शेखावत, सज्जन कुमार जैसे कई लोगों के मकानों के आगे भी बरसाती पानी भरा हुआ है जो कभी भी हादसा हो सकता है।

बाईट- शारदा देवी, विधवा महिलाConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.