झुंझनू. गुढा गौडजी थाना क्षेत्र के छावसरी गांव की एक महिला ने परिवारजनों पर उसके व उसकी बेटियों के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है. इसमें थाने में कार्रवाई नहीं होने को जिला पुलिस अधीक्षक से भी गुहार लगाई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
एसपी को दिए ज्ञापन में सीमा पत्नी केशव ब्राहृमण ने बताया कि उसका पति बस चालक है और इसलिए बाहर रहता है. ऐसे में उसके पिता उसे उसकी बेटियों समेच घर ले आए. महिला ने बताया कि उसकी सात पुत्रियां हैं और इसलिए उसका पति पैसे भई भेजता है, लेकिन भाई व पिता ने उन पैसों पर कब्जा कर लिया है. अब ना तो उसे रखने को तैयार हैं और ना ही पैसे दे रहे हैंं.
शौचालय पर भी लगा दिया ताला...
वहीं पीडितों ने बताया कि अब तो परिवारजनों ने ही शौचालय पर भी ताला लगा दिया है और ऐसे में मजबूरी में उसकी सात पुत्रियों व उसे खुले में शौच के लिए जाना पडता है. इस मामले में जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर जल्दी कार्रवाई की मांग की है.
नया शौचालय भी नहीं बनाने दे रहे...
वहीं, पीडिता ने बताया कि वे अपने पिता के खाली भूखण्ड में शौचालय बनाना चाहती है लेकिन उसके भाई ऐसा नहीं करने दे रहे हैं. इसे बनाए जाने को लेकर पुत्रियों व उसके साथ मारपीट भी की गई है.