झुंझुनू. नेहरू युवा केन्द्र झुंझुनू के साथ युवा ग्रामीण प्रगति संस्थान एवं रॉयल इंडियन ह्यूमन सोसायटी द्वारा एफईएस संस्था द्वारा संचालित 'नापो जल बचाओ कल' अभियान पर वेबिनार आयोजित की गई. संस्था अध्यक्ष विजय हिंद जालिमपुरा ने बताया कि शेखावाटी अंचल में झुंझुनू, चूरू, सीकर जिले के प्रत्येक ब्लॉक में से स्थानीय भूमिगत जल स्तर का मापन एवं आंकड़े एकत्रित करने के लिए स्वयंसेवकों को एफईएस संस्था के तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा टूलकिट आधारित प्रशिक्षण दिया गया, जिससे वे अपने क्षेत्र के निजी एवं सार्वजनिक कुओं का जल स्तर आधुनिक तकनीक से माप सकें और उसके संरक्षण एवं सुधार के लिए उचित कदम उठा सकें. ये जल स्तर मापने की प्रकिया वर्ष में दो बार मई और अक्टूबर माह में की जाएगी.
आमजन जागरूक किया जाना आवश्यक
झुंझुनू जिला युवा अधिकारी राजीव अग्रवाल ने कहा कि राजस्थान में पेयजल और सिंचित पानी की काफी किल्लत है और समय रहते आमजन को इसके संरक्षण एवं सदुपयोग के लिए जागरूक नहीं किया गया, तो समस्या अधिक विकराल हो सकती है. इसी के परिणाम स्वरूप नेहरू युवा केंद्र अपने स्वयं सेवकों को अपने अपने ब्लॉक का जल स्तर जांचने और उसके प्रति समुदाय को जागरूक करने के लिए प्रेरित कर रहा है.
यह भी पढ़ें- तौकते तूफान: अरब सागर में डूबे पाली के दो सगे भाई, एक का शव मिला...दूसरा अब भी लापता
इस वेबिनार में नवयुवक मंडल भोड़की के संरक्षक कैलाश डूडी, आबुसर के संरक्षक अमित तेतरवाल, मोतीलाल सैनी, चिड़ावा से पूजा और हेमलता, उदयपुरवाटी से सुनीता और रमेश, खेतड़ी से पूनम और मांडू राम, पिलानी से अशोक और कुशाल, झुंझुनूं से अनिल और विक्रम नवलगढ़ से ज्योत्षना और कार्तिक, सिंघाना से मनीष, बुहाना से सत्यवीर, मंडावा से राहुल, अलसीसर से इमरता ने प्रशिक्षण में भाग लिया. एफईएस संस्था प्रभारी गिरधारीलाल ने बताया कि उनके द्वारा देशभर में ये राष्ट्रव्यापी अभियान चलाया जा रहा है. संस्था की डिंपल देवी ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत एवं आभार प्रकट किया.