चिड़ावा (झुंझुनू). चिड़ावा कस्बे के वार्ड 1 के लाटा गेस्ट हाउस के पास कुमावत कॉलोनी में पेयजल संकट गहरा गया है. पिछले 15 दिनो से पीने के पानी वार्ड में नहीं आ रहा है. जिससे लोग परेशान हैं. जलदाय विभाग पर वार्डवासियों ने समस्या का समाधान नहीं करने का आरोप लगाया है.
बता दें कि लॉकडाउन में जहां खाद्य सामग्री का संकट है. वहीं अब पीने के पानी से भी लोग परेशान नजर आ रहे हैं. समस्या ये है कि पीने के पानी की व्यवस्था के लिए लोग घर से बाहर भी नहीं निकल पा रहे है क्योंकि लॉकडाउन घर में ही हैं. इस समस्या को लेकर जलदाय विभाग को अवगत करवाया गया लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ. पिछले 15 दिनों से इस समस्या से लोग परेशान हैं.
पढ़ें: गहलोत के मंत्री ने PM मोदी पर साधा निशाना, कहा- अचानक LOCKDOWN करने से हुई अव्यवस्था
वार्डवासियों का कहना है कि जलदाय विभाग को अवगत करवाया और खुद जलदाय विभाग के कर्मचारी वार्ड में पीने के पानी की पाईप लाइन भी चेक कर चुके हैं. पीने के पानी की पाइप पूरी तरीके से ब्लॉक हो चुकी है. इसलिए पानी नहीं आ रहा है. वार्डवासियों का कहना है कि लॉकडाउन में भी अगर समस्या का समाधान नहीं होता है तो मजबूरन आंदोलन किया जाएगा. इस समस्या से वार्ड के 24 से अधिक घरों के लोग परेशान हैं.