ETV Bharat / state

झुंझुनूं बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, काटली नदी में पानी की आवक से बांध टूटा - झुंझुनू में बारिश

झुंझुनू जिले में 2 दिन से चल रही बारिश से जिला मुख्यालय सहित आसपास के कस्बों के निचले इलाकों में पानी भरा है. हालांकि कहीं भी स्थिति विकट नहीं है. आम लोगों को परेशानी का सामना जरूर करना पड़ रहा है और उदयपुरवाटी कस्बे के आसपास पहाड़िया होने से वहां की सड़कों पर पानी आ गया है.

झुंझुनूं बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
author img

By

Published : Jul 26, 2019, 8:22 PM IST

झुंझुनूं. जिले में पिछले 40 घंटे से रुक-रुक कर हो रही बरसात की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जिला मुख्यालय की भी कई निचली कॉलोनियों में पानी भर गया है. वहीं सबसे ज्यादा बारिश की वजह से अरावली की पहाड़ियों वाले उदयपुरवाटी क्षेत्र में परेशानी हुई है. उदयपुरवाटी के निकटवर्ती गांव धोलाखेड़ा में शुक्रवार को हुई तेज बारिश के कारण काफी समय पहले सिंचाई विभाग द्वारा तैयार किया हुआ बांध टूट गया. जिससे धोलाखेड़ा गांव में बाढ़ के हालात हो गए.

पढ़ें- सीकर में तेज बारिश के चलते 5 की मौत, अगले 2 दिन तक भारी बारिश की आशंका

पानी का बहाव इतना तेज था कि सामने आने वाले पेड़ और छोटी मोटी मेड़ को साथ ही बहा ले गया. पानी के कारण काफी पेड़-पौधों का नुकसान हुआ है. बांध टूटने के कारण धोलाखेड़ा गांव के सभी रास्ते अवरुद्ध हो गए. गांव के मुख्य चौक में पानी भर गया. मुख्य रास्तों में मिट्टी जम गई एवं गड्ढे पड़ गए. वहीं प्रशासनिक अमले ने मौके पर पहुंचकर बांध का जायजा लिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार यह बांध करीब 35 फीट गहरा तैयार किया गया था. जिसमें जेतपुरा और भोजगढ़ और इंद्रपुरा के खेतों का पानी आता था.

झुंझुनूं बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त...काटली नदी में आया पानी, तो बांध टूटा

चल पड़ी है काटली नदी
वहीं शेखावाटी की लाइफलाइन कही जाने वाली काली नदी में बहुत तेज हो गया है. खंडेला की पहाड़ियों से पानी निकल कर उदयपुरवाटी होते हुए नदी का पानी चूरू की तरफ बढ़ रहा है. इससे करीब 20 साल से सूखी हुई नदी वापस चल पड़ी है. लेकिन, नदी के मुहाने में बसे झोपड़ियों और मकानों के लिए खतरा पैदा हो गया है.

युवक फंस गए पानी में
लगातार दो रोज से हो रही तेज बारिश से स्टेट हाइवे नम्बर 37 पर करीब सात फीट पानी बहने लगा. जिससे स्टेट हाइवे जाम हो गया. अचानक एक बोलेरो गाड़ी में सवार होकर आए चार युवकों ने गाड़ी को पानी के अंदर उतार दिया. पानी का बहाव तेज होने से बलेरो गाड़ी पानी के साथ बह गई. ग्रामीणों की मशक्कत से बोलेरो सवार चार युवकों को गाड़ी से बाहर निकाल लिया और गाड़ी पलट गई.

पढ़ें- मानसून ने खोली गुलाबी नगर में निगम की कलई ...सड़कें बनीं नदियां...देखें वीडियो

मौके पर पहुंचे उदयपुरवाटी थानाधिकारी भगवान सहाय मीणा और गुढ़ागौड़जी थानाधिकारी हरदयालसिंह यादव ने यातायात दोनों तरफ रुकवा दिया. पानी का बहाव इतना तेज था कि रास्ते मे आने वाले पेड़-पौधे भी पानी के साथ बह गए. बांध टूटने से देखने वालों की भीड़ जमा हो गई. क्रेन की मदद से गाड़ी को बाहर निकाला गया.

झुंझुनूं. जिले में पिछले 40 घंटे से रुक-रुक कर हो रही बरसात की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जिला मुख्यालय की भी कई निचली कॉलोनियों में पानी भर गया है. वहीं सबसे ज्यादा बारिश की वजह से अरावली की पहाड़ियों वाले उदयपुरवाटी क्षेत्र में परेशानी हुई है. उदयपुरवाटी के निकटवर्ती गांव धोलाखेड़ा में शुक्रवार को हुई तेज बारिश के कारण काफी समय पहले सिंचाई विभाग द्वारा तैयार किया हुआ बांध टूट गया. जिससे धोलाखेड़ा गांव में बाढ़ के हालात हो गए.

पढ़ें- सीकर में तेज बारिश के चलते 5 की मौत, अगले 2 दिन तक भारी बारिश की आशंका

पानी का बहाव इतना तेज था कि सामने आने वाले पेड़ और छोटी मोटी मेड़ को साथ ही बहा ले गया. पानी के कारण काफी पेड़-पौधों का नुकसान हुआ है. बांध टूटने के कारण धोलाखेड़ा गांव के सभी रास्ते अवरुद्ध हो गए. गांव के मुख्य चौक में पानी भर गया. मुख्य रास्तों में मिट्टी जम गई एवं गड्ढे पड़ गए. वहीं प्रशासनिक अमले ने मौके पर पहुंचकर बांध का जायजा लिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार यह बांध करीब 35 फीट गहरा तैयार किया गया था. जिसमें जेतपुरा और भोजगढ़ और इंद्रपुरा के खेतों का पानी आता था.

झुंझुनूं बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त...काटली नदी में आया पानी, तो बांध टूटा

चल पड़ी है काटली नदी
वहीं शेखावाटी की लाइफलाइन कही जाने वाली काली नदी में बहुत तेज हो गया है. खंडेला की पहाड़ियों से पानी निकल कर उदयपुरवाटी होते हुए नदी का पानी चूरू की तरफ बढ़ रहा है. इससे करीब 20 साल से सूखी हुई नदी वापस चल पड़ी है. लेकिन, नदी के मुहाने में बसे झोपड़ियों और मकानों के लिए खतरा पैदा हो गया है.

युवक फंस गए पानी में
लगातार दो रोज से हो रही तेज बारिश से स्टेट हाइवे नम्बर 37 पर करीब सात फीट पानी बहने लगा. जिससे स्टेट हाइवे जाम हो गया. अचानक एक बोलेरो गाड़ी में सवार होकर आए चार युवकों ने गाड़ी को पानी के अंदर उतार दिया. पानी का बहाव तेज होने से बलेरो गाड़ी पानी के साथ बह गई. ग्रामीणों की मशक्कत से बोलेरो सवार चार युवकों को गाड़ी से बाहर निकाल लिया और गाड़ी पलट गई.

पढ़ें- मानसून ने खोली गुलाबी नगर में निगम की कलई ...सड़कें बनीं नदियां...देखें वीडियो

मौके पर पहुंचे उदयपुरवाटी थानाधिकारी भगवान सहाय मीणा और गुढ़ागौड़जी थानाधिकारी हरदयालसिंह यादव ने यातायात दोनों तरफ रुकवा दिया. पानी का बहाव इतना तेज था कि रास्ते मे आने वाले पेड़-पौधे भी पानी के साथ बह गए. बांध टूटने से देखने वालों की भीड़ जमा हो गई. क्रेन की मदद से गाड़ी को बाहर निकाला गया.

Intro:झुंझुनू जिले में 2 दिन से चल रही बारिश से जिला मुख्यालय सहित आसपास के कस्बों के निचले इलाकों में पानी भरा है हालांकि कहीं भी स्थिति विकट नहीं है। आम लोगों को परेशानी का सामना जरूर करना पड़ रहा है और उदयपुरवाटी कस्बे के आसपास पहाड़िया होने से वहां की सड़कों पर पानी आ गया है। Body:झुंझुनूं। जिले में गत 40 घंटे से रुक-रुक कर हो रही बरसात की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया हैl जिला मुख्यालय की भी कई निचली कॉलोनियों में पानी भर गया है। वही सबसे ज्यादा बारिश की वजह से अरावली की पहाड़ियों वाले उदयपुरवाटी क्षेत्र में परेशानी हुई है। उदयपुरवाटी के निकटवर्ती गांव धोलाखेड़ा में शुक्रवार को हुई तेज बारिश के कारण काफी समय पहले सिंचाई विभाग द्वारा तैयार किया हुआ बांध टूट गया । जिससे धोलाखेड़ा गांव में बाढ़ के हालात हो गए। पानी का बहाव इतना तेज था कि सामने आने वाले पेड़ और छोटी मोटी मेड को साथ ही बहा ले गया। पानी के केकारण काफी पेड़ पौधों का नुकसान हुआ है। पानी बांध टूटने के कारण धोलाखेड़ा गांव के सभी रास्ते अवरुद्ध हो गए। गांव के मुख्य चौक में काफी दूर में पानी भर गया । मुख्य रास्तों में मिट्टी जिम गई एवं गड्ढे पड़ गए। प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचकर बांध का जायजा लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह बांध करीब 35 फीट गहरा तैयार किया गया था। जिसमें जेतपुरा और भोजगढ़ तथा इंद्रपुरा के खेतों का पानी आता था ।

चल पड़ी है काटली नदी
वहीं शेखावाटी की लाइफलाइन कही जाने वाली काली नदी में बहुत तेज हो गया है । खंडेला की पहाड़ियों से पानी निकल कर उदयपुरवाटी होते हुए नदी का पानी चूरू की तरफ बढ़ रहा है। इससे करीब 20 साल से सूखी हुई नदी वापस चल पड़ी है लेकिन नदी के मुहाने में बसे झोपड़ियों और मकानों के लिए खतरा पैदा हो गया है।

युवक फस गए पानी में

लगातार दो रोज से हो रही तेज बारिश से स्टेट हाइवे नम्बर 37 पर करीब सात फिट पानी बहने लगा। जिससे स्टेट हाइवे जाम हो गई। अचानक एक बोलेरो गाड़ी में सवार होकर आए चार युवको ने गाड़ी को पानी के अंदर उतार दिया। पानी का बहाव तेज होने से बलेरो गाड़ी पानी के साथ बह गई। ग्रामीणों की मशक्कत से बोलेरो स्वर चार युवकों को गाड़ी से बाहर निकाल लिया और गाड़ी पलट गई। मौके पर पहुंचे उदयपुरवाटी थानाधिकारी भगवान सहाय मीणा और गुढ़ागौड़जी थानाधिकारी हरदयालसिंह यादव ने यातायात दोनों तरफ रुकवा दिया। पानी का बहाव इतना तेज था कि रास्ते मे आने वाले पेड़-पौधे भी पानी के साथ बह गए। बांध टूटने से देखने वालों की भीड़ जमा हो गई। क्रेन की मदद से गाड़ी को बाहर निकाला गया।


बाइट वन

सौरभ पारीक, ग्रामीण युवा
व्हाइट 2
धर्मपाल यादव
हेड कांस्टेबलConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.