ETV Bharat / state

झुंझुनू में दो राज्यों का वांटेड हार्डकोर अपराधी चढ़ा पुलिस हत्थे, करौली में अवैध हथियार सहित दो गिरफ्तार

आपराधिक गतिविधियों (CRIME) को लेकर पुलिस सख्त नजर आ रही है. झुंझुनू (Jhunjhunu) जिले की सूरजगढ़ थाना पुलिस ने राजस्थान और हरियाणा में वांछित चल रहे एक हार्डकोर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं करौली (Karauli Police) में अवैध हथियार लेकर घूम रहे दो आरोपियों पर पुलिस ने शिकंजा कसा है.

Rajasthan latest news,  jhunjhunu latest news
दो राज्यों की पुलिस को चकमा देकर फरारी काट रहा इनामी बदमाश गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 19, 2021, 9:05 AM IST

झुंझुनू. जिले की सूरजगढ़ पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. जिसमें स्थानीय पुलिस ने दो राज्यों की पुलिस को चकमा देकर फरारी काट रहे एक हार्डकोर और इनामी बदमाश को रिवाल्वर और कारतूसों के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस गिरफ्त में आया हार्डकोर अपराधी महेश यादव अलवर जिले के नीमराणा थाना इलाके के रेवाना गांव का रहने वाला है.

जानकारी के अनुसार सूरजगढ़ पुलिस को मुखबीर के जरिये सूचना मिली थी कि सूरजगढ़ चिड़ावा रोड़ पर गली में एक युवक संदिग्ध हालत में मौजूद है. और उसके पास हथियार होने की भी संभावना है. मुखबीर की सूचना पर सूरजगढ़ थाना अधिकारी अरुण सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने मौके पर दबिश दी तो एक युवक संदिग्ध हालत में मिला. आरोपी पुलिस को देख भागने लगा तो पुलिस ने पीछा कर उसे दबोच लिया. पुलिस ने आरोपी की तलाशी ली तो उसके पास एक रिवाल्वर सहित एक देशी कट्टा और 11 जिंदा कारतूस मिले. पुलिस ने आरोपी के हथियार जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया.

पढें : भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर रेकी करने आया शातिर तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे, बीएसएफ को दे चुका है चकमा

पूछताछ में गिरफ्तार किया गया बदमाश हार्डकोर अपराधी निकला. उस पर राजस्थान के साथ हरियाणा में भी हत्या, हत्या के प्रयास और मारपीट जैसे 14 संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं. आरोपी के विरुद्ध हरियाणा के चरखी दादरी में सरपंच की हत्या का मामला दर्ज है तो वहीं राजस्थान के अलवर जिले के मांडन थाना इलाके में भी अपने ही मौसे की हत्या करने का मामला भी दर्ज है. हत्या के दोनों मामलों में आरोपी वांटेड चल रहा है और अलवर जिले की पुलिस ने आरोपी पर तीन हजार का ईनाम भी घोषित कर रखा है. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आरोपी इतनी दूर चलकर क्यों आया. क्या वह यहां भी कोई वारदात की फ़िराक में तो नहीं था.

Rajasthan latest news,  jhunjhunu latest news
करौली में अवैध हथियारों के साथ पकड़े गए आरोपी

करौली में अवैध हथियार लेकर घूमते दो आरोपी गिरफ्तार

जिले में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा (SP Mridul Kachhawa) की ओर से अपराधियों की धरपकड़ का अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत हिण्डौन थाना पुलिस ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार लेकर घूमते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

हिण्डौन सदर थाना अधिकारी ने बताया कि मुखबीर के जरिए सूचना मिली कि एक व्यक्ति देसी कट्टा लेकर घूम रहा है. सूचना पर सहायक उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में कांस्टेबल राकेश कुमार, भूपेंद्र सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तो घेरे के पास जगर से बाकिर अली निवासी हाडोली अपने साथ में अवैध देसी कट्टा लेकर घूम रहा है. पुलिस ने आरोपी को धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरु कर दी.

पढें : खुलासा: छोटी बहन ने लोहे की रॉड से की बड़ी बहन की हत्या

दूसरी तरफ हिंडौन थाना पुलिस ने भगवान महावीर कॉलेज के पास आम सड़क कांचरौली से मुलजिम जीतू उर्फ जितेंद्र को अवैध देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है. थाना अधिकारी कृपाल सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के द्वारा चलाए जा रहे अभियान में सीईओ हिंडौन सिटी के सुपरविजन में मन थाना अधिकारी कृपाल सिंह और उप निरीक्षक के नेतृत्व में टीम गठित की गई. टीम में शामिल हेड कांस्टेबल लीलाराम, प्रेम सिंह, कांस्टेबल युवराज योगेंद्र ने अवैध देसी कट्टा के साथ आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.

हत्याकांड के गिरफ्तार आरोपियों को भेजा जेल

करौली जिले की सपोटरा थाना पुलिस ने 15 जून को मोंगिया हत्याकांड का खुलासा करते हुए गिरफ्तार आरोपी काडया उर्फ काडू मोंगिया, शब्बीर को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया. थानाधिकारी बनवारी लाल मीणा ने बताया कि 15 जून को शंभू और मुकेश मोंगिया हत्याकांड में पुलिस ने आरोपी काडया उर्फ काडू मोंगिया, शब्बीर को गिरफ्तार किया गया था. जिन्हें 16 जून को सिविल न्यायालय सपोटरा में पेश किया गया. सिविल न्यायालय के आदेश पर दोनों आरोपी 18 जून तक पीसी रिमांड पर चल रहे थे. लेकिन दोनों को 18 जून को फिर से पेश किया गया जहां सिविल न्यायालय के आदेश पर दोनों को जेल भेजा दिया गया है.

झुंझुनू. जिले की सूरजगढ़ पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. जिसमें स्थानीय पुलिस ने दो राज्यों की पुलिस को चकमा देकर फरारी काट रहे एक हार्डकोर और इनामी बदमाश को रिवाल्वर और कारतूसों के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस गिरफ्त में आया हार्डकोर अपराधी महेश यादव अलवर जिले के नीमराणा थाना इलाके के रेवाना गांव का रहने वाला है.

जानकारी के अनुसार सूरजगढ़ पुलिस को मुखबीर के जरिये सूचना मिली थी कि सूरजगढ़ चिड़ावा रोड़ पर गली में एक युवक संदिग्ध हालत में मौजूद है. और उसके पास हथियार होने की भी संभावना है. मुखबीर की सूचना पर सूरजगढ़ थाना अधिकारी अरुण सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने मौके पर दबिश दी तो एक युवक संदिग्ध हालत में मिला. आरोपी पुलिस को देख भागने लगा तो पुलिस ने पीछा कर उसे दबोच लिया. पुलिस ने आरोपी की तलाशी ली तो उसके पास एक रिवाल्वर सहित एक देशी कट्टा और 11 जिंदा कारतूस मिले. पुलिस ने आरोपी के हथियार जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया.

पढें : भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर रेकी करने आया शातिर तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे, बीएसएफ को दे चुका है चकमा

पूछताछ में गिरफ्तार किया गया बदमाश हार्डकोर अपराधी निकला. उस पर राजस्थान के साथ हरियाणा में भी हत्या, हत्या के प्रयास और मारपीट जैसे 14 संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं. आरोपी के विरुद्ध हरियाणा के चरखी दादरी में सरपंच की हत्या का मामला दर्ज है तो वहीं राजस्थान के अलवर जिले के मांडन थाना इलाके में भी अपने ही मौसे की हत्या करने का मामला भी दर्ज है. हत्या के दोनों मामलों में आरोपी वांटेड चल रहा है और अलवर जिले की पुलिस ने आरोपी पर तीन हजार का ईनाम भी घोषित कर रखा है. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आरोपी इतनी दूर चलकर क्यों आया. क्या वह यहां भी कोई वारदात की फ़िराक में तो नहीं था.

Rajasthan latest news,  jhunjhunu latest news
करौली में अवैध हथियारों के साथ पकड़े गए आरोपी

करौली में अवैध हथियार लेकर घूमते दो आरोपी गिरफ्तार

जिले में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा (SP Mridul Kachhawa) की ओर से अपराधियों की धरपकड़ का अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत हिण्डौन थाना पुलिस ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार लेकर घूमते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

हिण्डौन सदर थाना अधिकारी ने बताया कि मुखबीर के जरिए सूचना मिली कि एक व्यक्ति देसी कट्टा लेकर घूम रहा है. सूचना पर सहायक उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में कांस्टेबल राकेश कुमार, भूपेंद्र सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तो घेरे के पास जगर से बाकिर अली निवासी हाडोली अपने साथ में अवैध देसी कट्टा लेकर घूम रहा है. पुलिस ने आरोपी को धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरु कर दी.

पढें : खुलासा: छोटी बहन ने लोहे की रॉड से की बड़ी बहन की हत्या

दूसरी तरफ हिंडौन थाना पुलिस ने भगवान महावीर कॉलेज के पास आम सड़क कांचरौली से मुलजिम जीतू उर्फ जितेंद्र को अवैध देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है. थाना अधिकारी कृपाल सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के द्वारा चलाए जा रहे अभियान में सीईओ हिंडौन सिटी के सुपरविजन में मन थाना अधिकारी कृपाल सिंह और उप निरीक्षक के नेतृत्व में टीम गठित की गई. टीम में शामिल हेड कांस्टेबल लीलाराम, प्रेम सिंह, कांस्टेबल युवराज योगेंद्र ने अवैध देसी कट्टा के साथ आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.

हत्याकांड के गिरफ्तार आरोपियों को भेजा जेल

करौली जिले की सपोटरा थाना पुलिस ने 15 जून को मोंगिया हत्याकांड का खुलासा करते हुए गिरफ्तार आरोपी काडया उर्फ काडू मोंगिया, शब्बीर को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया. थानाधिकारी बनवारी लाल मीणा ने बताया कि 15 जून को शंभू और मुकेश मोंगिया हत्याकांड में पुलिस ने आरोपी काडया उर्फ काडू मोंगिया, शब्बीर को गिरफ्तार किया गया था. जिन्हें 16 जून को सिविल न्यायालय सपोटरा में पेश किया गया. सिविल न्यायालय के आदेश पर दोनों आरोपी 18 जून तक पीसी रिमांड पर चल रहे थे. लेकिन दोनों को 18 जून को फिर से पेश किया गया जहां सिविल न्यायालय के आदेश पर दोनों को जेल भेजा दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.