झुंझुनू: उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के गुढ़ागोड़जी थाना क्षेत्र पंजी के बास में युवक को पेड़ से बांधकर जमकर पिटा गया (Jhunjhunu Tree Tied Man Beaten Up). पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो 3 से 4 दिन पुराना बताया जा रहा है (Jhunjhunu Viral Video). जिसमें दुबला पतला शख्स असहाय सा पेड़ से बंधा दिख रहा है.
छूटने के बाद पीड़ित प्रताप सिंह पुत्र चंदगी राम मेघवाल का कहना है कि उसने आरोपी के खिलाफ पुलिस को शिकायत भी दी. उसकी रिपोर्ट पर FIR नहीं दर्ज की गई. आरोप है कि उसकी शिकायत पर हाल ही में थाने में तैनात एसएचओ संजय वर्मा ने लापरवाही बरती. सुनवाई पर कोई कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति की. आरोपी पक्ष के एक युवक को 151 में बंद कर छोड़ दिया गया और मामले को रफा-दफा कर दिया गया. इस बीच युवक का पेड़ से बंधा वीडियो वायरल हो गया, जिसने पूरे मामले को सुर्खियों में ला दिया.
पढ़ें-अपहरण कर युवक के साथ बेरहमी से मारपीट, वीडियो वायरल...3 हिरासत में
क्या दिखा वीडियो में: वीडियो में पीड़ित आरोपियों के घर के बाहर लगे पेड़ से बंधा दिख रहा है. क्लिप्स में मुंह ढके एक महिला, कुछ लोग और पुलिस दिख रहे हैं. युवक थक कर बैठा है. इस दौरान आरोपियों को पुलिस कुछ समझा रही है. उन्हें थाने आने की बात कर रही है.
आपसी कहासुनी के बाद पीटा: बताया जा रहा है कि इस पिटाई की वजह बेहद मामूली थी. विवाद फोन पर आपसी कहासुनी को लेकर बढ़ गया. इसके बाद कथित तौर पर आरोपी ने पीड़ित युवक को घर पर बुलाकर पेड़ से बांध दिया. पति की पिटाई से आहत धर्मपत्नी और पिता चंदगी राम ने पुलिस से गुहार लगाई. फिर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों के कब्जे से युवक को छुड़वाया. छूटने के बाद पीड़ित ने गंगाराम, शीशराम, संजू, मनोज कुमार, मक्खन लाल, सुरजा राम, मनोज कुमार और मंजू देवी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई.