झुंझुनू. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि वाक् चातुर्य की कला पर हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि क्या मोदी जी बोलते है तो आपके मन को छूता है. एक प्रधानमंत्री जो बोलता है तो देशवासियों के मन में लगना चाहिए कि हमारा देश के पीएम बोल रहे हैं. गहलोत ने जनता से इस बारे में हामी भी भरवाई.
मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी जी हर चीज का श्रेय ले लेना चाहते हैं कि हम ने उपग्रह छोड़ दिया, हमको पता होना चाहिए कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 35 साल पहले इसरो की स्थापना की थी, इसलिए उसका बेस बना और देश ने उपग्रह छोड़ा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत झुंझुनू में लोकसभा प्रत्याशी श्रवण कुमार के नामांकन के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे.
नोट बंदी साबित होगा देश का सबसे बड़ा घोटाला
इसके बाद उन्होंने कहा कि नोटबंदी देश का सबसे बड़ा घोटाला साबित होगा और यूपीए सरकार आने पर इसकी जांच करवाई जाएगी. नोटबंदी के बाद कमाए हुए पैसे से वे चुनाव में ट्रक भर भर के पैसा बांट रहे हैं.
किडनी, कैंसर और हार्ट की दवाई निशुल्क
वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस लोगों को स्वास्थ्य की गारंटी भी देने जा रही है और इसलिए हम लोगों ने घोषणा कर दी है कि जो सबसे महंगी दवाइयां आती है उनमें किडनी कैंसर और हार्ट की दवाई अभी निशुल्क कर दी गई है. इन तीनों ही बड़ी बीमारियों की दवाएं राज्य सरकार की ओर से की गई 600 दवाइयों के अतिरिक्त होगा.
नहीं करते हैं मुद्दे की बात
मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी जी बार-बार यह प्रयास करते हैं कि मुद्दों की बात की जाए लेकिन वह मुद्दों पर कभी नहीं आते हैं. उन्होंने 5 साल पहले का वायदा किया था इस बारे में भी बात करने के लिए तैयार नहीं है और जनता को दूसरी बातों में बरगला रहे हैं.