झुंझुनू. एक पूर्व बुजुर्ग सैनिक को दवाई लेने के लिए थैला रखना महंगा पड़ गया और बदमाशों ने उसके 1 लाख रुपए पार कर लिए. यह सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है. सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि चंद पलों में ही बदमाशों ने सारा खेल कर दिया और वह पहले से ही बुजुर्ग के साथ लगे हुए थे. ऐसे में संभवतया बदमाश बैंक से ही बुजुर्ग सैनिक के पीछे लग गए थे.और मौका मिलते ही रुपए सहित बैग पार कर दिया.
सामान में छुपाए हुए थे रुपए
जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर लूटू गांव निवासी सावंत सिंह सोमवार को शहर आया था और कैंटीन से सामान खरीदा. सामान लेने के बाद सावंत सिंह साहू वाले कुएं के पास स्थित एसबीआई बैंक की शाखा में पहुंचा और वहां अपने खाते से रुपए निकाले इसके बाद यह पैसे उसने अपने थैले में कैंटीन से लाए समान के बीच छुपा दिए.
यह भी पढ़ें-कोट बांध पर ठाकुर जी की पालकी और संत महात्माओं को स्नान नहीं कराने को लेकर उपजा विवाद
इस सारी गतिविधि पर 3 अज्ञात युवकों की पहले से ही नजर थी उन्होंने बुजुर्ग का पीछा किया और बुजुर्ग के साथ एक ऑटो में बैठ कर रोडवेज बस डिपो तक पहुंचे. यहां पर बुजुर्ग मेडिकल की दुकान पर दवा लेने लग गया तो पीछे पड़े तीनों युवकों में से एक युवक ने मौका पाकर भारी-भरकम थैला पार कर लिया.
यह भी पढ़ें-पहले दुकान हटाने की दी धमकी, नहीं हटाई तो बदमाशों ने जेसीबी से बोल दिया धावा, लाखों का सामान भी लूटा
इसके बाद से दोनों युवक भी मौके से फरार हो गए. दवा लेने के बाद जब बुजुर्ग ने थैला तलाश किया तो उसे दिखाई नहीं दिया. थैला नहीं मिला और पैसे पार होने का अंदेशा बुजुर्ग सैनिक को हुआ तो वह बदहवास हो गया हो गया और आसपास के लोगों से सहायता मांगी. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. यह सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है और उसके आधार पर पुलिस आरोपियों की खोजबीन में जुटी हुई है.