ETV Bharat / state

ससुराल में निमंत्रण देने जा रहे दो भाइयों की सड़क हादसे में मौत - पिकअप चालक ने बाइक को मारी टक्कर

झुंझुनू के उदयपुरवाटी में एक दर्दनाक हादसा हुआ. जहां तेज रफ्तार पिकअप चालक ने बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में दो सगे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई है. वहीं पिकअप चालक मौके से फरार हो गया.

Two brothers died in road accident, उदयपुरवाटी में सड़क हादसा
दो भाइयों की सड़क हादसे में मौत
author img

By

Published : Apr 23, 2021, 9:58 AM IST

उदयपुरवाटी (झुंझुनू). क्षेत्र के वाघोली में एक सड़क हादसा हुआ. जिसमें दो सगे भाइयों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार उदयपुरवाटी के वार्ड नंबर 10 निवासी कुआं बड़वाला बलराम सैनी और जगदीश सैनी मकानों के मुहूर्त का कार्ड देने ससुराल जा रहे थे. इस दौरान वाघोली बस स्टैंड के नजदीक तेज रफ्तार में आए पिकअप चालक ने टक्कर मार दी. जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरे को नीमकाथाना के अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया.

दो भाइयों की सड़क हादसे में मौत

सूचना के बाद उदयपुरवाटी में कोहराम मच गया. वहीं पिकअप चालक मौके से फरार हो गया. पचलंगी चौकी इंचार्ज राजेंद्र सिंह ने पिकअप को जब्त का लिया है. शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है.

20 साल पहले हुई थी दोनों भाइयों की शादी

जगदीश बलराम की 20 साल पहले बाघोली के वार्ड नंबर 3 निवासी शंकरलाल सैनी की बेटियों मंजू कौशल्या के साथ शादी हुई थी. जगदीश बलराम महाराष्ट्र के जलगांव में टाइल मेसन का काम करते हैं. बड़े भाई जगदीश सैनी ने काजलिया वाली ढाणी में मकान बनवा रखे हैं और छोटा भाई बलराम ने प्लॉट ले रखा है. बलराम के मकानों की नींव का मुहूर्त 24 अप्रैल को होना था. दोनों भाई ससुराल वाघोली था और वह अपने ससुराल वालों को मुहूर्त का न्योता देने जा रहे थे. बड़े भाई जगदीश के एक बेटा, एक बेटी है और बलराम के दो बेटे, एक बेटी है.

पढ़ें- ETV Bharat के माध्यम से राजेंद्र राठौड़ ने लोगों से की अपील, कहा- बचाव ही बीमारी का इलाज

गुरुवार को ही बलराम का जन्मदिन था

हादसे का शिकार हुए बलराम का गुरुवार को जन्मदिन था. शाम को जन्मदिन मनाने की तैयारियां चल रही थी. वह अपने भाई के साथ बाइक पर ससुराल जा रहा था. इसी बीच यह हादसा हो गया. जन्मदिन के सारी तैयारियां काफूर हो गई. दोनों भाइयों की मौत के बाद मातम में छा गया.

उदयपुरवाटी (झुंझुनू). क्षेत्र के वाघोली में एक सड़क हादसा हुआ. जिसमें दो सगे भाइयों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार उदयपुरवाटी के वार्ड नंबर 10 निवासी कुआं बड़वाला बलराम सैनी और जगदीश सैनी मकानों के मुहूर्त का कार्ड देने ससुराल जा रहे थे. इस दौरान वाघोली बस स्टैंड के नजदीक तेज रफ्तार में आए पिकअप चालक ने टक्कर मार दी. जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरे को नीमकाथाना के अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया.

दो भाइयों की सड़क हादसे में मौत

सूचना के बाद उदयपुरवाटी में कोहराम मच गया. वहीं पिकअप चालक मौके से फरार हो गया. पचलंगी चौकी इंचार्ज राजेंद्र सिंह ने पिकअप को जब्त का लिया है. शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है.

20 साल पहले हुई थी दोनों भाइयों की शादी

जगदीश बलराम की 20 साल पहले बाघोली के वार्ड नंबर 3 निवासी शंकरलाल सैनी की बेटियों मंजू कौशल्या के साथ शादी हुई थी. जगदीश बलराम महाराष्ट्र के जलगांव में टाइल मेसन का काम करते हैं. बड़े भाई जगदीश सैनी ने काजलिया वाली ढाणी में मकान बनवा रखे हैं और छोटा भाई बलराम ने प्लॉट ले रखा है. बलराम के मकानों की नींव का मुहूर्त 24 अप्रैल को होना था. दोनों भाई ससुराल वाघोली था और वह अपने ससुराल वालों को मुहूर्त का न्योता देने जा रहे थे. बड़े भाई जगदीश के एक बेटा, एक बेटी है और बलराम के दो बेटे, एक बेटी है.

पढ़ें- ETV Bharat के माध्यम से राजेंद्र राठौड़ ने लोगों से की अपील, कहा- बचाव ही बीमारी का इलाज

गुरुवार को ही बलराम का जन्मदिन था

हादसे का शिकार हुए बलराम का गुरुवार को जन्मदिन था. शाम को जन्मदिन मनाने की तैयारियां चल रही थी. वह अपने भाई के साथ बाइक पर ससुराल जा रहा था. इसी बीच यह हादसा हो गया. जन्मदिन के सारी तैयारियां काफूर हो गई. दोनों भाइयों की मौत के बाद मातम में छा गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.