झुंझुनू . बुधवार को बाइक सवार दो बदमाशों ने सिंघाना बाजार में रंगदारी की डिमांड को पूरा करने के लिए हवाई फायर की घटना को अंजाम दिया. यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई थी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. दरसअल बदमाशों ने सिंघाना के मुख्य बाजार में ज्वेलर्स की दुकान पर दिनदहाड़े फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था. वारदात से पहले ज्वेलर्स के मोबाइल पर बदमाशों ने व्हाट्सएप के जरिए 30 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी. साथ ही रंगदारी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी थी. उसी के कुछ देर बाद दो बाइक सवार बदमाशों ने ज्वेलर्स की दुकान के आगे हवाई फायर किया.
घटना की सूचना मिलते ही एसपी श्याम सिंह के निर्देश पर पुलिस ने अलग अलग टीम बनाकर बदमाशों की धरपकड़ के लिए सघन तलाशी अभियान चलाया. इसी के तहत हरियाणा में भागने की फिराक में बदमाशों को पुलिस ने पचेरी से धर दबोचा. फिलहाल तीनों आरोपियों से सिंघाना पुलिस की पूछताछ जारी है. तीसरा आरोपी ने व्हाट्सएप के जरिए रंगदारी मांगी थी.
दरसअल सिंघाना कस्बे के मुख्य बाजार में महालक्ष्मी ज्वेलर्स की दुकान चलाने वाले कैलाश सोनी ने बताया कि वह शाम को अपने अन्य कर्मचारियों के साथ दुकान में बैठा हुआ था. करीब शाम 5.10 बजे उनके व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया. जिसमें 30 लाख रुपए की फिरौती देने व अपना नाम सुखा बताया गया. वह फोन पर आए व्हाट्सएप मैसेज को पढ़ ही रहे थे कि उसी दौरान दुकान के सामने एक बाइक आकर रुकी, जिस पर दो युवक सवार थे. एक युवक बाइक पर बैठा रहा, जबकि पीछे बैठे दूसरे युवक ने नीचे उतरकर हवाई फायर कर दिया. फिर उसी बाइक पर सवार होकर थाने की तरफ चले गए. मुख्य बाजार में फायरिंग की घटना होने पर काफी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए तथा तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी.
पढ़ें Alwar Crime : बानसूर में दिनदहाड़े फायरिंग का मामला, घटना का CCTV फुटेज आया सामने
इसकी सूचना मिलते ही पुलिस जाब्ता के साथ थानाधिकारी भजनाराम मौके पर पहुंचे तथा घटनास्थल का निरीक्षण कर जानकारी जुटाई. पुलिस ने प्रथम दृष्टया पाया कि बाइक पर सवार होकर आए दोनों युवकों ने कस्बे के ही एक कपड़ा व्यापारी को फोन पे पर रुपए भेज कर 24 सौ रुपए नगद लिए थे. उसके बाद व्हाट्सएप पर मैसेज किया गया और कुछ ही देर में फायरिंग की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए.
पीड़ित ज्वेलर्स कैलाश सोनी ने बताया कि उसकी किसी से कोई दुश्मनी व झगड़ा नहीं है. पहली बार उसके साथ इस प्रकार की वारदात हुई है. थानाधिकारी ने बताया कि कस्बे के मुख्य स्थानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाले गए तथा आरोपियों के पीछे पुलिस की एक गाड़ी लगा दी गई. साथ ही पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी करवाई गई और अंतत: आरोपियों को धर दबोचा. बता दें कि इस घटना को लेकर व्यापारियों में काफी आक्रोश है. व्यापारियों का आरोप है कि बीते कुछ समय से सिंघाना बाजार में अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों का आवागमन बढ़ गया है. पुलिस की प्रभावी कार्रवाई नहीं होने से अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं तथा आए दिन वारदातों को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं.