ETV Bharat / state

खेलते वक्त आई मौत: टीले पर खेल रहे थे मासूम, मिट्टी ढहने से 3 बच्चों की मौत, सभी की उम्र 10 साल से कम - rajasthan latest hindi news

उपखंड क्षेत्र की बागोरियों की ढाणी ग्राम पंचायत के नवोड़ी कोठी इलाके में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां टीले पर खेल रहे तीन बच्चों की मौत हो गई. एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार, टोडपुरा और बागोरियों की ढाणी के 4 बच्चे टीले के नीचे सुरंगनुमा घर बनाकर खेल रहे थे. अचानक मिट्‌टी का टीला ढह गया, जिससे चारों बच्चे दब गए. 3 बच्चों की मौत हो गई. मृतकों के शव सीकर के एसके अस्पताल में भर्ती कराया गया. एक घायल बच्चे को जयपुर रैफर किया गया.

three children killed,  one injured in Mudslide
खेलते वक्त आई मौत
author img

By

Published : Mar 21, 2021, 7:11 AM IST

नवलगढ़ (झुंझुनू). उपखंड क्षेत्र की बागोरियों की ढाणी ग्राम पंचायत के नवोड़ी कोठी इलाके में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां टीले पर खेल रहे तीन बच्चों की मौत हो गई. एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार, टोडपुरा और बागोरियों की ढाणी के 4 बच्चे टीले के नीचे सुरंगनुमा घर बनाकर खेल रहे थे. अचानक मिट्‌टी का टीला ढह गया, जिससे चारों बच्चे दब गए. 3 बच्चों की मौत हो गई. मृतकों के शव सीकर के एसके अस्पताल में भर्ती कराया गया. एक घायल बच्चे को जयपुर रैफर किया गया.

टीले की मिट्टी ढहने से 3 मासूमों की दर्दनाक मौत...

मासूम का चौमूं के बलारा अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना की सूचना झुंझुनू पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी पहले सीकर के एसके अस्पताल, फिर देर रात घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने खुद वारदात से जुड़ी फोटो खींची और घटना के कारणों की विस्तृत समीक्षा की. बागोरिया की ढाणी में नवोड़ी कोठी के पास घर से कुछ दूरी पर 4 बच्चे टीले के ठीक नीचे सुरंग बनाकर खेल रहे थे, वहीं एक बच्चा दूर से उनको देख रहा था. बच्चों ने टीले के नीचे करीब 5-6 फीट सुरंग खोदी थी. इसी बीच मिट्‌टी का टीला ढह गया. इसमें चारों बच्चे दब गए. वहीं, दूर खड़े एक बच्चे ने उनके घरवालों को जानकारी दी.

पढ़ें: श्रीगंगानगर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की कोशिश, BSF ने पाकिस्तानी घुसपैठिए को किया ढेर

इन बच्चों की हुई मौतपुलिस के अनुसार प्रिंस (9) पुत्र महेश सैनी, निशा (9) पुत्री पूर्णमल सैनी, कृष्ण सैनी (8) पुत्र सुरेश सैनी की मौत हो गई. जबकि, प्रिंस (11) पुत्र पूर्णमल सैनी का इलाज जारी है. उनसे थोड़ी दूरी पर मौजूद राज सैनी ने अपने परिजनों को आवाज लगाई और चिल्ला-चिल्लाकर बचाव के लिए लोगों को एकत्रित किया. बच्चों के परिजन व ढाणी के लोग वहां एकत्रित हो गए व हाथाें से ही मिट्‌टी हटाकर बच्चों को निकालने लगे. इसके बाद एक-एक कर शवों को बाहर निकाला गया.

नवलगढ़ (झुंझुनू). उपखंड क्षेत्र की बागोरियों की ढाणी ग्राम पंचायत के नवोड़ी कोठी इलाके में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां टीले पर खेल रहे तीन बच्चों की मौत हो गई. एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार, टोडपुरा और बागोरियों की ढाणी के 4 बच्चे टीले के नीचे सुरंगनुमा घर बनाकर खेल रहे थे. अचानक मिट्‌टी का टीला ढह गया, जिससे चारों बच्चे दब गए. 3 बच्चों की मौत हो गई. मृतकों के शव सीकर के एसके अस्पताल में भर्ती कराया गया. एक घायल बच्चे को जयपुर रैफर किया गया.

टीले की मिट्टी ढहने से 3 मासूमों की दर्दनाक मौत...

मासूम का चौमूं के बलारा अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना की सूचना झुंझुनू पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी पहले सीकर के एसके अस्पताल, फिर देर रात घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने खुद वारदात से जुड़ी फोटो खींची और घटना के कारणों की विस्तृत समीक्षा की. बागोरिया की ढाणी में नवोड़ी कोठी के पास घर से कुछ दूरी पर 4 बच्चे टीले के ठीक नीचे सुरंग बनाकर खेल रहे थे, वहीं एक बच्चा दूर से उनको देख रहा था. बच्चों ने टीले के नीचे करीब 5-6 फीट सुरंग खोदी थी. इसी बीच मिट्‌टी का टीला ढह गया. इसमें चारों बच्चे दब गए. वहीं, दूर खड़े एक बच्चे ने उनके घरवालों को जानकारी दी.

पढ़ें: श्रीगंगानगर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की कोशिश, BSF ने पाकिस्तानी घुसपैठिए को किया ढेर

इन बच्चों की हुई मौतपुलिस के अनुसार प्रिंस (9) पुत्र महेश सैनी, निशा (9) पुत्री पूर्णमल सैनी, कृष्ण सैनी (8) पुत्र सुरेश सैनी की मौत हो गई. जबकि, प्रिंस (11) पुत्र पूर्णमल सैनी का इलाज जारी है. उनसे थोड़ी दूरी पर मौजूद राज सैनी ने अपने परिजनों को आवाज लगाई और चिल्ला-चिल्लाकर बचाव के लिए लोगों को एकत्रित किया. बच्चों के परिजन व ढाणी के लोग वहां एकत्रित हो गए व हाथाें से ही मिट्‌टी हटाकर बच्चों को निकालने लगे. इसके बाद एक-एक कर शवों को बाहर निकाला गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.