उदयपुरवाटी (झुंझुनू). उदयपुरवाटी कस्बे के निकटवर्ती मण्डावरा के बस स्टैंड के पास 18 जुलाई को बैंक कर्मचारी के साथ हुई लूट मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें बताया है कि मारपीट कर बंदूक की नोक पर गाड़ी, मोबाइल, एटीएम और नगद 25 हजार रुपये छीन कर आंखों पर पट्टी बांध दी और जहाज-मावता जाने वाली सड़क पर मारपीट कर बंधक बनाकर अपहरण कर लक्ष्मणगढ़ ले जाकर पटक दिया.
इस दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सुमेर सिंह उर्फ शेर सिंह कुमावत पुत्र गंगाराम कुमावत, संदीप उर्फ दीपू उर्फ दीपक पुत्र विनोद नायक वार्ड नंबर 12 सूरजगढ़ और योगेश उर्फ योगी पुत्र सुरेश कुमार नायक वार्ड नंबर 1 सूरजगढ़ को पुलिस ने गिरफ्तार कर मौके से लूटी गई डिजायर कार, एटीएम, मोबाइल 25 हजार नगद बरामद कर लिए हैं.
पढ़ें- विश्व पर्यटन दिवस: गुलाबी नगरी में तिलक लगाकर सैलानियों का स्वागत, प्रवेश रहा नि:शुल्क
यह है पूरा मामला
बैंक कर्मचारी अपनी निजी गाड़ी से नीमकाथाना से रघुनाथगढ़ जा रहा था. इस दौरान उदयपुरवाटी के नजदीक मंडावरा में गाड़ी को रोककर बंदूक की नोक पर दिनेश कुमार उत्तर सांवरमल कुमावत रघुनाथगढ़ निवासी के साथ लूट कर मारपीट करते हुए मौके से ₹25 हजार, एटीएम, मोबाइल, और गाड़ी लेकर युवक को गाड़ी में बंधक बनाकर लक्ष्मणगढ़ पटक गए थे.
जिसके बाद पीड़ित उदयपुरवाटी पुलिस थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच करते हुए 2 महीनों के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है. उदयपुरवाटी थानाधिकारी भगवान सहाय मीणा की टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपियों की तलाश कर आरोपियों से गाड़ी वह मोबाइल एटीएम 1 नगदी बरामद कर ली है जिसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया जहां से जेल भेज दिया है.