उदयपुरवाटी (झुंझुनू). जिले के उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के टीटनवाड़ में 2 महीने पहले सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया था. जिसके बाद पीड़ित युवती और उसके परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे. लेकिन गुढ़ागौड़जी पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया. इसके बाद परिजनों ने मामला दर्ज कराने के लिए कोर्ट का सहारा लिया. कोर्ट के आदेश के बाद गुढ़ागौड़जी थाने में सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया गया. वहीं प्रकरण दर्ज होने के बाद से ही दुष्कर्मी युवती और उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.
न्याय की गुहार लगाते हुए दुष्कर्म पीड़िता का परिवार लगातार प्रशासनिक अधिकारियों के सामने कार्रवाई के लिए चक्कर काट रहा है. गुरुवार को नांगल सरपंच प्रत्याशी लालचंद सैनी के नेतृत्व में पीड़ित परिवार सहित अन्य समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीम को ज्ञापन सौंपा. ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए.
यह भी पढ़ें: भरतपुर: वारदात करने की फिराक में घूम रहा बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार, एक फरार
गुढ़ागौड़जी पुलिस पर भ्रष्टाचार के आरोप
पीड़ित युवती के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों से रिश्वत ली हुई है, इसलिए वे उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रहे हैं. 2 महीने बीत जाने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.