खेतड़ी (झुंझुनू). माता पिता अपनी बेटी की शादी धूमधाम से करते हैं और उसके सुखी जीवन की कामना करते हैं. पराए के हाथों में बेटी का हाथ दे देते हैं. लेकिन, जब पत्नी को सुरक्षा देने के बजाय पति हैवान बन जाए तो फिर उसकी जिंदगी नरक बन जाती है. ऐसा ही मामला खेतड़ीनगर थाने के मानौता खुर्द में एक महिला के साथ हो रहा है. पति कुछ कमाता नहीं है वह शराब का आदी है. शराब के नशे में आता है और कई अन्य लोगों को लेकर आता है और पत्नी से उनके साथ गलत संबंध बनाने को बोलता है.
इस मामले में हद तो तब हो गई जब शनिवार को पति राजेंद्र उर्फ राजू और देवर ताराचंद घर पर आए और पत्नी से गलत संबंध बनाने के लिए कहा. लेकिन जब उसने मना किया तो उससे बुरी तरह से मारपीट की और लोहे की रॉड से सिर व कई जगह मारा. बेटा बचाने के लिए आया तो उसके साथ भी मारपीट की गई. महिला के सिर पर चोट आने की वजह से खेतड़ी अस्पताल में भी भर्ती करवाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद विवाहिता कॉपर के थर्ड सेक्टर स्थित पानी की टंकी पर अपने बेटे के साथ चढ़ गई.
बता दें कि महिला ने खेतड़ीनगर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई. लेकिन, तीन दिन बीतने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इस पर आरोपी पति का हौसला बढ़ गया. उसने पत्नी को फोन पर जिंदा जलाने की धमकी दी है.
पढ़ें- शहरी तर्ज पर गांव के लिए भी मास्टर प्लान बनाएगी सरकार : सचिन पायलट
इसके साथ ही पीड़ित महिला ने आत्मदाह की भी चेतावनी दी है. पुलिस की ओर से कोई भी कार्रवाई नहीं करने के बाद सोमवार को विवाहिता केसीसी टाउनशिप की थर्ड सेक्टर स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गई. करीब एक घण्टे की समझाइस के बाद विवाहिता को निचे उतारा गया. इस दौरान विवाहिता ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाये. बता दें कि विवाहिता ने पुलिस पर कार्रवाई करने की बजाय उल्टा उसको ही धमकाने का आरोप लगाया है.
बेटे की छुड़ाई पढ़ाई, खुद स्कूल हॉस्टल में खाना बनाने का करती है काम
पति जब कोई काम नहीं कर रहा था, अक्सर शराब पीकर मारपीट करता था. तब महिला ने 16 साल के बेटे की दसवीं क्लास में पढ़ाई छुड़ाकर मजदूरी पर लगाया. वह खुद स्कूल हॉस्टल में खाना बनाकर पेट पाल रही है. लेकिन, इस पर भी पति का मन नहीं भरा शराब के पैसे की जरूरत पड़ती तो उसको वेश्यावृत्ति के लिए कहता है.