ETV Bharat / state

पति की हैवानियत से परेशान होकर बेटे के साथ पानी की टंकी पर चढ़ गई महिला, पुलिस पर भी लगाया गंभीर आरोप - केसीसी टाउनशिप

झुंझुनू के खेतड़ी में एक विवाहिता ने अपने पति पर गम्भीर आरोप लगाए है. दरअसल, महिला का पति विवाहिता से जबरन अन्य लोगों के साथ गलत संबंध बनाने के लिए कहता है और जब विवाहिता इसका विरोध करती है तो वह उसके साथ मारपीट करता है. वहीं, विवाहिता ने इससे परेशान होकर सोमवार को कॉपर के थर्ड सेक्टर स्थित पानी की टंकी पर अपने बेटे के साथ चढ़ गई.

झुंझुनू की खबर, illicit relation, Khetdinagar Police Station
author img

By

Published : Nov 4, 2019, 7:52 PM IST

खेतड़ी (झुंझुनू). माता पिता अपनी बेटी की शादी धूमधाम से करते हैं और उसके सुखी जीवन की कामना करते हैं. पराए के हाथों में बेटी का हाथ दे देते हैं. लेकिन, जब पत्नी को सुरक्षा देने के बजाय पति हैवान बन जाए तो फिर उसकी जिंदगी नरक बन जाती है. ऐसा ही मामला खेतड़ीनगर थाने के मानौता खुर्द में एक महिला के साथ हो रहा है. पति कुछ कमाता नहीं है वह शराब का आदी है. शराब के नशे में आता है और कई अन्य लोगों को लेकर आता है और पत्नी से उनके साथ गलत संबंध बनाने को बोलता है.

पति की हैवानियत से परेशान होकर महिला अपने बेटे के साथ पानी की टंकी पर चढ़ी

इस मामले में हद तो तब हो गई जब शनिवार को पति राजेंद्र उर्फ राजू और देवर ताराचंद घर पर आए और पत्नी से गलत संबंध बनाने के लिए कहा. लेकिन जब उसने मना किया तो उससे बुरी तरह से मारपीट की और लोहे की रॉड से सिर व कई जगह मारा. बेटा बचाने के लिए आया तो उसके साथ भी मारपीट की गई. महिला के सिर पर चोट आने की वजह से खेतड़ी अस्पताल में भी भर्ती करवाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद विवाहिता कॉपर के थर्ड सेक्टर स्थित पानी की टंकी पर अपने बेटे के साथ चढ़ गई.

बता दें कि महिला ने खेतड़ीनगर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई. लेकिन, तीन दिन बीतने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इस पर आरोपी पति का हौसला बढ़ गया. उसने पत्नी को फोन पर जिंदा जलाने की धमकी दी है.

पढ़ें- शहरी तर्ज पर गांव के लिए भी मास्टर प्लान बनाएगी सरकार : सचिन पायलट

इसके साथ ही पीड़ित महिला ने आत्मदाह की भी चेतावनी दी है. पुलिस की ओर से कोई भी कार्रवाई नहीं करने के बाद सोमवार को विवाहिता केसीसी टाउनशिप की थर्ड सेक्टर स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गई. करीब एक घण्टे की समझाइस के बाद विवाहिता को निचे उतारा गया. इस दौरान विवाहिता ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाये. बता दें कि विवाहिता ने पुलिस पर कार्रवाई करने की बजाय उल्टा उसको ही धमकाने का आरोप लगाया है.

बेटे की छुड़ाई पढ़ाई, खुद स्कूल हॉस्टल में खाना बनाने का करती है काम

पति जब कोई काम नहीं कर रहा था, अक्सर शराब पीकर मारपीट करता था. तब महिला ने 16 साल के बेटे की दसवीं क्लास में पढ़ाई छुड़ाकर मजदूरी पर लगाया. वह खुद स्कूल हॉस्टल में खाना बनाकर पेट पाल रही है. लेकिन, इस पर भी पति का मन नहीं भरा शराब के पैसे की जरूरत पड़ती तो उसको वेश्यावृत्ति के लिए कहता है.

खेतड़ी (झुंझुनू). माता पिता अपनी बेटी की शादी धूमधाम से करते हैं और उसके सुखी जीवन की कामना करते हैं. पराए के हाथों में बेटी का हाथ दे देते हैं. लेकिन, जब पत्नी को सुरक्षा देने के बजाय पति हैवान बन जाए तो फिर उसकी जिंदगी नरक बन जाती है. ऐसा ही मामला खेतड़ीनगर थाने के मानौता खुर्द में एक महिला के साथ हो रहा है. पति कुछ कमाता नहीं है वह शराब का आदी है. शराब के नशे में आता है और कई अन्य लोगों को लेकर आता है और पत्नी से उनके साथ गलत संबंध बनाने को बोलता है.

पति की हैवानियत से परेशान होकर महिला अपने बेटे के साथ पानी की टंकी पर चढ़ी

इस मामले में हद तो तब हो गई जब शनिवार को पति राजेंद्र उर्फ राजू और देवर ताराचंद घर पर आए और पत्नी से गलत संबंध बनाने के लिए कहा. लेकिन जब उसने मना किया तो उससे बुरी तरह से मारपीट की और लोहे की रॉड से सिर व कई जगह मारा. बेटा बचाने के लिए आया तो उसके साथ भी मारपीट की गई. महिला के सिर पर चोट आने की वजह से खेतड़ी अस्पताल में भी भर्ती करवाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद विवाहिता कॉपर के थर्ड सेक्टर स्थित पानी की टंकी पर अपने बेटे के साथ चढ़ गई.

बता दें कि महिला ने खेतड़ीनगर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई. लेकिन, तीन दिन बीतने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इस पर आरोपी पति का हौसला बढ़ गया. उसने पत्नी को फोन पर जिंदा जलाने की धमकी दी है.

पढ़ें- शहरी तर्ज पर गांव के लिए भी मास्टर प्लान बनाएगी सरकार : सचिन पायलट

इसके साथ ही पीड़ित महिला ने आत्मदाह की भी चेतावनी दी है. पुलिस की ओर से कोई भी कार्रवाई नहीं करने के बाद सोमवार को विवाहिता केसीसी टाउनशिप की थर्ड सेक्टर स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गई. करीब एक घण्टे की समझाइस के बाद विवाहिता को निचे उतारा गया. इस दौरान विवाहिता ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाये. बता दें कि विवाहिता ने पुलिस पर कार्रवाई करने की बजाय उल्टा उसको ही धमकाने का आरोप लगाया है.

बेटे की छुड़ाई पढ़ाई, खुद स्कूल हॉस्टल में खाना बनाने का करती है काम

पति जब कोई काम नहीं कर रहा था, अक्सर शराब पीकर मारपीट करता था. तब महिला ने 16 साल के बेटे की दसवीं क्लास में पढ़ाई छुड़ाकर मजदूरी पर लगाया. वह खुद स्कूल हॉस्टल में खाना बनाकर पेट पाल रही है. लेकिन, इस पर भी पति का मन नहीं भरा शराब के पैसे की जरूरत पड़ती तो उसको वेश्यावृत्ति के लिए कहता है.

Intro:Body:पति की हैवानियत से परेशान होकर कॉपर में बेटे के साथ विवाहिता पानी की टंकी पर चढ़ी, पुलिस पर लगाये गंभीर आरोप
पति पत्नी से करवाना चाहता है वेश्यावृत्ति
पति के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर बेटे के साथ विवाहिता पानी की टंकी पर चढी
केसीसी टाउनशिप की थर्ड सेक्टर स्थित पानी की टंकी पर चढी विवाहिता
पति ने आज पत्नी व बेटे की लकड़ी और डंडों से की पिटाई
खेतड़ीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज परंतु कोई कार्रवाई नहीं

खेतड़ीनगर/झुंझुनू- माता पिता अपनी बेटी की शादी धूमधाम से करते हैं सुखी जीवन की कामना करते हैं बेटी को पराए के हाथों में बेटी का हाथ दे देते हैं लेकिन जब पत्नी को सुरक्षा देने के बजाय पति हैवान बन जाए तो फिर उसकी जिंदगी नरक बन जाती है। ऐसा ही मामला खेतड़ीनगर थाने के मानौता खुर्द में एक महिला के साथ हो रहा है पति कुछ कमाता नहीं है वह शराब का आदी है शराब के नशे में आता है वह कई अन्य लोगों को लेकर आता है तथा पत्नी से उनके साथ गलत संबंध बनाने को बोलता है। हद तो तब हो गई शनिवार को पति राजेंद्र उर्फ राजू व देवर ताराचंद घर पर आए। वह गलत संबंध बनाने के लिए कहा उसने मना किया तो उसको बुरी तरह से मारपीट की। लकड़ी और लोहे की रॉड से सिर व कई जगह मारा। बेटा बचाने के लिए आया तो उसके साथ भी मारपीट की गई। महिला के सिर पर चोट आने की वजह से खेतड़ी अस्पताल में भी भर्ती करवाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद विवाहिता कॉपर के थर्ड सेक्टर स्थित पानी की टंकी पर अपने बेटे पर चढ गई। महिला ने खेतड़ीनगर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई, लेकिन तीन दिन बीतने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इस पर आरोपी पति का हौसला बढ़ गया। वह उसने पत्नी को फोन पर जिंदा जलाने की धमकी दी है पीडि़त महिला ने साथ ही आत्मदाह की भी चेतावनी दी है। पुलिस द्वारा कार्यवाही नहीं करने के बाद आज विवाहिता केसीसी टाउनशिप की थर्ड सेक्टर स्थित पानी की टंकी पर चढ गई। करीब एक घण्टे की समझाइस के बाद विवाहिता को निचे उतारा गया। इस दौरान विवाहिता ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाये। विवाहिता ने पुलिस पर कार्यवाही करने की बजाय उल्टा उसको ही धमकाने का आरोप लगाया है।

बेटे की छुड़ाई पढ़ाई खुद स्कूल हॉस्टल में खाना बनाने का करती है काम
पति जब कोई काम नहीं कर रहा था अक्सर शराब पीकर मारपीट करता था तब महिला ने 16 वर्ष के बेटे की दसवीं क्लास में पढ़ाई छुड़ाकर मजदूरी पर लगाया वह खुद स्कूल हॉस्टल में खाना बनाकर पेट पाल रही है लेकिन इस पर भी पति का मन नहीं भरा शराब के पैसे की जरूरत पड़ती तो उसको वेश्यावृत्ति के लिए कहता है।

बाईट- पीडिता महिला
बाईट- मोहित, पीडिता का बेटा
बाईट- मोहम्मद अयूब खान, डीएसपी खेतड़ीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.