झुंझुनूं.आरोपी चिकित्सक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला भी दर्ज किया हुआ है लेकिन वह अभी तक पुलिस की पकड़ में नहीं आया है. ऐसे में युवक के पिता व ग्रामीणों ने कहा है कि यदि आरोपी को जल्दी नहीं पकड़ा गया तो आंदोलन करेंगे.
नहीं उठाया था शव
गौरतलब है कि बुहाना तहसील के बरबर गांव निवासी 18 साल के कुलदीप सिंह को सामान्य बुखार के चलते शर्मा हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था. जहां उसे इतना हाई डोज दिया गया कि उसकी मौत हो गई. जब ग्रामीणों ने हंगामा किया वह शव उठाने से इंकार कर दिया तो अस्पताल की जांच की गई थी. ऐसे में जब पता चला कि अस्पताल संचालक पर तो हाईकोर्ट 2 साल पहले प्रैक्टिस पर रोक लगा चुका है. जिसके चलते सीएमएचओ ने अस्पताल को सीज कर दिया. इसके साथ ही आरोपी चिकित्सक महावीर शर्मा के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया था.
अब चल रहा फरार
वहीं जब मुकदमा दर्ज हो गया तो डॉक्टर अब फरार हो गया है. ऐसे में मृतक कुलदीप सिंह के पिता व ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन देकर जल्दी कार्रवाई की मांग की है. मृतक के पिता ने बताया कि पुलिस ने उस समय आश्वासन दिया था कि गिरफ्तार कर लेंगे लेकिन अभी तक परिणाम शून्य हैं. उल्लेखनिय है कि ऐसा ही एक मामला डूंगरपुर में भी देखने को मिला था जहां झोलाछाप डॉक्टर ने हाई डोज दवा देकर मरीज की जान ले ली.