झुंझुनू. जिला पुलिस ने जतिन सोनी की हत्याकांड में मुख्य आरोपी को शुक्रवार गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी 5 महिने से फरार था. जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई थी. दरअसल, यह घटना 15 सितंबर 2019 की है. जिला मुख्यालय के रोड नंबर 3 के रहने वाले जतिन सोनी की ज्वेलरी की शॉप थी. इस दिन ज्वेलर्स पर दोपहर 2:30 बजे बोलेरो में आकर कुछ लोगों ने उन्हें लूटकर उनकी हत्या कर दी थी.
गौरतलब है कि इनमें से एक बदमाश ने शोरूम मालिक जतिन सोनी को अपनी आईडी देते हुए कहा था, कि पुलिस को बता देना योगेश आया था. इसी बीच जान बचाने के लिए भागने की कोशिश की, तो एक बदमाश ने उस पर गोली चला दी. जिससे घायल जतिन की 25 दिन बाद मौत हो गई थी. हालांकि वारदात में शामिल अन्य बदमाशों को पुलिस ने जल्द ही पकड़ लिया था, लेकिन योगेश का कहीं सुराग नहीं लग रहा था. पिछले 5 महीने में झुंझुनू पुलिस ने गुजरात, हरियाणा, उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर दबिश दी.
यह भी पढ़ें- भीलवाड़ा: नाले में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस
साइबर टीम का रहा खास सहयोग...
वारदात के बाद से ही योगेश पुलिस के टारगेट पर आ गया. पुलिस ने साइबर टीम उसके पीछे लगाई. मुखबीरों को भी सक्रिय किया. साइबर टीम ने कई नंबर खंगाले. आखिर में 15 से 20 नंबर संदिग्ध पाए गए, उन पर लगातार नजर रखी गई. उन सभी की कॉल डिटेल निकाली गई. पुलिस ने एक नंबर से दूसरे नंबर को जोड़ा और फिर वह नंबर ट्रेस हो गया, जो पुलिस को चाहिए था, यह नंबर योगेश का था. इसी के आधार पर पुलिस उसके ठिकानो पर दबिश देती रही. 15 सितंबर को वारदात को अंजाम देने के बाद इन 5 महीनों में 2 मौके ऐसे भी आया, जब वह 2 बार पुलिस के पहुंचने से महज 5 मिनट पहले भाग गया.
बाकी साथी पहले ही हो चुके हैं गिरफ्तार...
वारदात में शामिल योगेश के बाकी साथी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं. बोलेरो को भी पुलिस ने बरामद कर लिया था. पुलिस ने लूट की योजना बनाने वाले आबूसर निवासी मिट्ठू उर्फ अंकित, होटल संचालक चुडैला का बास निवासी प्रताप सिंह, योगेश के चचेरे भाई प्रमोद कुमार उर्फ धोलिया तथा निजामपुर हरियाणा निवासी संदीप उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया था. संदीप की निशानदेही पर पुलिस ने लूटा हुआ जेवरात वारदात में प्रयुक्त बाइक और रिवाल्वर को हरियाणा से बरामद कर लिया था. कुछ समय पहले एक साथी विनोद जाट को भी गिरफ्तार किया गया था.