झुंझुनू. दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन को समर्थन देने के लिए झुंझुनू कलेक्ट्रेट पर धरना शुरू किया गया था जो लगातार 20 दिन से चल रहा है. किसानों ने सरकार को सद्बुद्धि देने के लिए शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट पर हवन किया. साथ ही मांग की सरकार बड़े उद्योगपतियों के हितों की जगह किसानों की मांग माने और जल्द से जल्द तीनों काले कानून वापस ले.
शाहजहांपुर बॉर्डर के लिए और जत्थे करेंगे रवाना
किसान ना केवल जिला कलेक्ट्री पर धरना दे रहा है बल्कि साथ-साथ गांव में जागरूकता अभियान भी चला रहे हैं. ताकि ज्यादा से ज्यादा जत्थे किसानों के समर्थन में शाहजहांपुर बॉर्डर पर पहुंच सकें. इसमें कहीं ना कहीं किसानों की मेहनत रंग लाने लगी है. किसान नेताओं ने बताया कि जल्द ही और कई जगहों से किसानों को समर्थन देने के लिए जत्थे दिल्ली रवाना होंगे.
चंद घरानों को पहुंचाया जा रहा फायदा
धरने काे संबाेधित करते हुए कैप्टेन मोहनलाल ने कहा कि चंद औद्याेगिक घरानाें काे फायदा पहुंचाने के लिए माेदी सरकार कृषि कानून लेकर आई है. इनकाे खत्म करने के लिए किसान सड़काें पर उतरे है. अपने हक के लिए किसान हर लड़ाई लड़ने काे तैयार है.