सूरजगढ़ (झुंझुनू ). कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन किया गया है. जिसकी पालना करवाने के लिए एसडीएम अभिलाषा सिंह के नेतृत्व में जिला प्रशासन जुटा जुटा हुआ है. थाना अधिकारी सुरेंद्र मलिक पुलिस जाब्ते के साथ क्षेत्र के दौर पर रहे. जहां मुख्य बाजार मंडी क्षेत्र, ग्रामीणों इलाकों में बाजारों और मंडी में फिजूल घूमने वालों पर कार्रवाई की गई.
कोरोना वायरस के प्रकोप से बचाव के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन की घोषणा की है. जिसकी सख्ती से पालना करवाने के लिए राज्य सरकारें जुट गई हैं. इस क्रम में जिले के सूरजगढ़ उपखंड क्षेत्र में एसडीएम अभिलाषा सिंह के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है. इस दौरान बिना वजहों के घरों से बाहर निकल रहे लोगों को वापस घर भेजा गया.
बुधवार सुबह से ही थाना अधिकारी सुरेंद्र मलिक के नेतृत्व में पुलिस जाब्ता कस्बे के मुख्य बाजार, अनाज मंडी सहित पुरे कस्बे और ग्रामीण इलाकों के दौरपर निकला. इस दौरान बाजार मंडी क्षेत्र में बाइक, स्कूटियों पर घूमने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की गई.
यह भी पढ़ें. झुंझुनू: एसडीएम ने किया खेतड़ी अस्पताल का औचक निरीक्षण, सामान्य बीमारी के मरीजों की कराई छुट्टी
जिसके तहत उनके वाहनों की हवा निकालकर उन्हें वापस घर में भेजा गया. वहीं आवश्यक वस्तुओं के दुकानदारों को भी दुकानों पर अनावश्यक भीड़ ना रखने की हिदायत दी गई. वहीं थाना अधिकारी ने समझाइश करते हुए कहा की देश में संकट का समय चल रहा है, आप घरों से बाहर ना निकले. पीएम मोदी की अपील का सम्मान देते हुए सम्पूर्ण लॉकडाउन में सहयोग दें.