झुंझुनू. जिले के सबसे बड़े सरकारी स्कूल शहीद जेपी जानू स्कूल के प्रांगण में स्कूल के पूर्व अध्यापक हरि सिंह की स्मृति में मां सरस्वती की मूर्ति का अनावरण किया गया. इस दौरान विधायक बृजेंद्र ओला ने कार्यक्रम में शिरकत करते हुए विधिवत रूप से मां शारदे की मूर्ति का अनावरण किया. इसके अलावा स्कूल परिसर में एक कक्ष का भी निर्माण किया गया.
कार्यक्रम में सभी स्कूल के अध्यापकों ने भाग लिया. वहीं कोरोना की वजह से स्कूल में छुट्टियां हो चुकी है, लेकिन छात्रों को सूचना नहीं मिलने के कारण वे भी स्कूल आ गए थे और उन्होंने भी कार्यक्रम में भाग लिया. यहीं पर विद्यार्थियों को सूचित किया गया कि आगामी दिनों से कोरोना वायरस की वजह से स्कूलों में छुट्टियां रहेंगी. साथ ही विद्यार्थियों को बताया गया कि घर पर सावधान रहना है और इस संबंध में बचाव के उपाय भी बताए गए.
यह भी पढ़ें- इटली से लौटे तीनों व्यक्तियों की हुई स्क्रीनिंग, सभी की रिपोर्ट नेगेटिव
विधायक बृजेंद्र ओला ने बताया कि पूर्व अध्यापक हरि सिंह की स्मृति पर उनके परिवारजनों ने सरस्वती मां की मूर्ति की स्थापना की है. विद्या के मंदिर में इससे अच्छा काम और कोई नहीं हो सकता है. इसी उपलक्ष में ओला ने हरि सिंह के परिवार जनों का आभार जताया और कहा कि मेरी मां से प्रार्थना है कि मां अपनी कृपा, स्कूल के बच्चों पर बनाए रखें और शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को उन्नति प्रदान करें.