ETV Bharat / state

राज्य स्तरीय सब जूनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप: प्रतियोगिता में छाए झुंझुनूं के शटलर - matches in state level badminton competition

राज्य स्तरीय सब जूनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप के तीसरे दिन झुंझुनूं के शटलर छाए रहे. यह चैम्पियनशिप पांच दिन तक चलेगी.

state level sub junior badminton competition
राज्य स्तरीय सब जूनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 13, 2023, 8:51 PM IST

झुंझुनूं. जिला बैडमिंटन संघ की ओर से राज्य स्तरीय सब जूनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप के तीसरे दिन का आगाज मैन ड्रा के मुकाबलों से हुआ. शुक्रवार को रिकॉर्ड 175 से अधिक मुकाबले खेले गए. अब तक के हुए मुकाबलों में अंडर 13 बॉयज वर्ग में मैन ड्रा के दूसरे राउंड के मुकाबलों में झुंझुनूं के लक्ष्य बुगालिया ने जयपुर के तपेश्वर पुनियां को 21-9, 21-17 के दो सीधे गेमों में हराकर प्रतियोगिता के तीसरे चरण में प्रवेश किया.

वहीं अंडर 13 गर्ल्स वर्ग में जयपुर की अवनी राठौड़ ने नागौर की आदिति को 21-5, 21-4 से हराकर तीसरे रांउड में प्रवेश किया. इसी क्रम में अंडर 11 बॉयज वर्ग में लोकेश गुर्जर ने द्वितीय राउंड में बीकानेर के राघव बिस्सा को 21-3, 21-5 से हराकर प्रतियोगिता के तीसरे राउंड में प्रवेश किया. वहीं अंडर 11 गर्ल्स वर्ग में श्रीगंगानगर की रोहिन अनेजा ने अजमेर की अनन्या अस्तानी को 21-6, 21-4 से हराकर तीसरे राउंड में प्रवेश किया. इस अवसर पर झुंझुनूं एकेडमी निदेशक आकाश मोदी, जीवेम् क्रिएटिव डायरेक्टर गरिमा मोदी, झुंझुनूं एकेडमी प्राचार्य डॉ रवि शंकर शर्मा, चैम्पियनशिप प्रभारी श्याम सुंदर शर्मा, बैडमिंटन कोच नितेश वर्मा, अजय सिंह सहित शहर के गणमान्य वरिष्ठ नागरिक एवं सभी स्टाफ मेंबर्स उपस्थित थे.

पढ़ें: जयपुर में आयोजित होगी राष्ट्रीय सब जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता, करीब 3000 खिलाड़ी लेंगे भाग

पांच दिन चलने वाली इस चैम्पियनशिप के तीसरे दिन अतिथि के रूप में श्यामसुंदर जालान, रमाकांत हलवाई, कर सलाहकार विनोद कानोडिया, विजय गोपाल एवं जिला बैडमिंटन संघ झुंझुनूं संयुक्त सचिव विकास तुलस्यान उपस्थित थे. जिनका स्वागत जिला बैडमिंटन संघ अध्यक्ष डॉ दिलीप मोदी द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया. जानकारी देते हुए जिला बैडमिंटन संघ एवं चैम्पियनशिप ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ दिलीप मोदी ने बताया कि पांच दिन चलने वाली इस चैम्पियनशिप में अब तक कड़े मुकाबले देखने को मिले हैं.

झुंझुनूं. जिला बैडमिंटन संघ की ओर से राज्य स्तरीय सब जूनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप के तीसरे दिन का आगाज मैन ड्रा के मुकाबलों से हुआ. शुक्रवार को रिकॉर्ड 175 से अधिक मुकाबले खेले गए. अब तक के हुए मुकाबलों में अंडर 13 बॉयज वर्ग में मैन ड्रा के दूसरे राउंड के मुकाबलों में झुंझुनूं के लक्ष्य बुगालिया ने जयपुर के तपेश्वर पुनियां को 21-9, 21-17 के दो सीधे गेमों में हराकर प्रतियोगिता के तीसरे चरण में प्रवेश किया.

वहीं अंडर 13 गर्ल्स वर्ग में जयपुर की अवनी राठौड़ ने नागौर की आदिति को 21-5, 21-4 से हराकर तीसरे रांउड में प्रवेश किया. इसी क्रम में अंडर 11 बॉयज वर्ग में लोकेश गुर्जर ने द्वितीय राउंड में बीकानेर के राघव बिस्सा को 21-3, 21-5 से हराकर प्रतियोगिता के तीसरे राउंड में प्रवेश किया. वहीं अंडर 11 गर्ल्स वर्ग में श्रीगंगानगर की रोहिन अनेजा ने अजमेर की अनन्या अस्तानी को 21-6, 21-4 से हराकर तीसरे राउंड में प्रवेश किया. इस अवसर पर झुंझुनूं एकेडमी निदेशक आकाश मोदी, जीवेम् क्रिएटिव डायरेक्टर गरिमा मोदी, झुंझुनूं एकेडमी प्राचार्य डॉ रवि शंकर शर्मा, चैम्पियनशिप प्रभारी श्याम सुंदर शर्मा, बैडमिंटन कोच नितेश वर्मा, अजय सिंह सहित शहर के गणमान्य वरिष्ठ नागरिक एवं सभी स्टाफ मेंबर्स उपस्थित थे.

पढ़ें: जयपुर में आयोजित होगी राष्ट्रीय सब जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता, करीब 3000 खिलाड़ी लेंगे भाग

पांच दिन चलने वाली इस चैम्पियनशिप के तीसरे दिन अतिथि के रूप में श्यामसुंदर जालान, रमाकांत हलवाई, कर सलाहकार विनोद कानोडिया, विजय गोपाल एवं जिला बैडमिंटन संघ झुंझुनूं संयुक्त सचिव विकास तुलस्यान उपस्थित थे. जिनका स्वागत जिला बैडमिंटन संघ अध्यक्ष डॉ दिलीप मोदी द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया. जानकारी देते हुए जिला बैडमिंटन संघ एवं चैम्पियनशिप ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ दिलीप मोदी ने बताया कि पांच दिन चलने वाली इस चैम्पियनशिप में अब तक कड़े मुकाबले देखने को मिले हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.