झुंझुनू. मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने गुरुवार को मंडावा विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों का जायजा लिया. बता दें कि उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में चुनाव संबंधित समीक्षा बैठक को संबोधित किया. इस दौरान उनके साथ संभागीय आयुक्त, दो आईजी व अधिकारी भी मौजूद रहे.
इस दौरान उन्होंने कहा कि जिले की मंडावा विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव की संपूर्ण तैयारियां पूर्ण कर ली गई है. चुनाव बिना भय और शांति से संपन्न हो इसके लिए पुलिस अपराधिक प्रवृत्तियों के लोगों को पाबंद कर रही है. उन्होंने कहा कि वोटर लिस्ट तैयार कर ली गई है. साथ ही स्वीप गतिविधियों का आयोजन कर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है.
कानून एवं शांति व्यवस्थाओं की जानकारी
बैठक में तय हुआ कि मतदान दिवस को मतदान केंद्र पर पर्याप्त छाया, पानी, बिजली, शौचालय की व्यवस्था हो, इसकी पूर्ण तैयारी पहले ही कर ली जाए. अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर वीडियोग्राफी, माइक्रोआब्जर्वर, बाडक्रास्टिंग के तहत मुख्य मॉनिटरिंग की जाएगी. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे लगातार फील्ड पर रहे और हर गतिविधियों पर निगरानी रखे. इसी के साथ शराब की अवैध व्यवस्थाओं की जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश भी आबकारी अधिकारी को दिए.
उन्होंने मलसीसर एसडीएम से कहा कि वे यह सुनिश्चित कर लें कि मंडावा क्षेत्र में मतदान दिवस को कोई अन्य क्षेत्र का राजनीतिक प्रतिनिधि उपस्थित नहीं रहे. इस अवसर पर आईजी एस सिंगाथीर, हवासिंह घुमरिया ने व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की और चुनाव में पुलिस की कार्यप्रणाली के उचित दिशा निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें: विधानसभा उप चुनाव: मंडावा के बाजार से चुनावी चर्चा, स्थानीय ही नहीं, राष्ट्रीय मुद्दे भी हावी
बैठक के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी रवि जैन ने चुनावी कार्य में नियुक्त विभिन्न कमेटियों के प्रभारी अधिकारियों से उनके कार्य की प्रगति जानी और आवश्यक दिशा निर्देश दिए. पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने चुनाव के दौरान की गई कानून एवं शांति व्यवस्था की जानकारी दी.