ETV Bharat / state

विश्व क्षय दिवस पर चलाया गया विशेष जनजागरूकता अभियान, वरिष्ठ व प्रबुद्धजनों को दिलाई गई शपथ

बुधवार को विश्व क्षय दिवस पर झुंझुनू जिले जगह-जगह विशेष जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कार्यक्रमों में लोगों को टीबी रोग के संबंध में लोगों को जानकारी दी गई. भारत सरकार ने देश को 2025 तक टीबी मुक्त करने का लक्ष्य लिया है.

वरिष्ठजनों को दिलाई गई शपथ, Program on world tuberculosis day, Jhunjhunu news
विश्व क्षय दिवस पर कार्यक्रम
author img

By

Published : Mar 24, 2021, 9:23 PM IST

झुंझुनू. देश-प्रदेश के साथ झुंझुनू जिले में टीबी रोग की रोकथाम के लिए सरकारी स्तर पर हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. इसी मुहिम को आगे बढ़ाने हुए बुधवार को विश्व क्षय दिवस पर जिलेभर में विशेष जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. जिला मुख्यालय पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. छोटेलाल गुर्जर के आतिथ्य में एएनएम ट्रेनिंग सेंटर पर प्रशिक्षु छात्राओं की आमुखीकरण कार्यशाला संपन्न हुई.

प्रशिक्षु छात्राओं को संबोधित करते हुए सीएमएचओ डॉ. गुर्जर ने कहा कि जिले के साथ पूरे देश में क्षय उन्मूलन के लिए हमे स्वास्थ्य विभाग के साथ सभी वर्गों को जोड़ते हुए जनजागरूकता अभियान के साथ साझा प्रयास करने होंगे. भारत सरकार ने देश को 2025 तक टीबी मुक्त करने का लक्ष्य लिया है, जिसे हमे पूरा करना है. डॉ. छोटेलाल ने कहा कि अंतराष्ट्रीय स्तर पर किए गए प्रयासों से टीबी की रोकथाम में कुछ हद तक सफलता मिली है, लेकिन ये पर्याप्त नहीं है.

पढ़ें: ओसियां में शिविर लगाकर दिव्यांगों को वितरित किए गए ट्राई साइकिल और कृत्रिम अंग

सरकारी उपचार की पद्धति से करवाया अवगत

कार्यशाला में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. विजय सिंह व वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजीम अली ने प्रशिक्षु छात्राओं को जिले में टीबी रोगी के लिए जांच-उपचार व्यवस्था, निक्षय पोषण योजना तथा जिले में वर्तमान समय में टीबी रोगियों की स्थिति के बारे में जानकारी साझा की. कार्यशाला के अंत में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सही जवाब देने वाले प्रशिक्षु छात्रा को सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल द्वारा पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया. कार्यशाला का संचालन जिला पीपीएम समन्वयक मोहन चाहर ने किया. इस मौके पर ट्रेनिंग सेंटर प्रधानाचार्य रामोतार मीणा, टीबीएचवी पवन कुमार, जितेंद्रसिंह, अनिल कुमार सहित ट्रेनिंग सेंटर के अन्य स्टॉफ सदस्य मौजूद रहे.

झुंझुनू में वरिष्ठ नागरिकों को दिलाई शपथ

इसी के साथ झुंझुनू खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज डूडी के नेतृत्व में पुराना जनाना अस्पताल व वर्तमान सिटी डिस्पेंसरी में विश्व क्षय दिवस मनाया गया. कार्यक्रम के दौरान बीसीएमओ डॉ. डूडी ने उपस्थित स्वास्थ्यकर्मी, रोगियों और उनके परिजनों के साथ क्षेत्र के वरिष्ठ-प्रबुद्ध नागरिकों को अपने आस-पास संभावित टीबी रोगियों की जांच व उपचार में हर संभव मदद दिलवाने की शपथ दिलवाई.

पढ़ें: कोरोना रिटर्न्स : राजस्थान आना है कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट साथ लाएं...वरना 15 दिन क्वारंटीन किया जाएगा, ध्यान रखें ये 7 बातें

चिड़ावा में मनाया गया विश्व क्षय दिवस

चिड़ावा में बीसीएमओ डॉ.संतकुमार जांगिड़ व सीएचसी प्रभारी डॉ. नितेश जांगिड़ के नेतृत्व में विश्व क्षय दिवस मनाया गया. उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों क्षय दिवस के उद्देश्यों से अवगत करवाते हुए राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी.

नवलगढ़ में भी आयोजन

नवलगढ़ में खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. गोपीराम जाखड़ व वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक चतुर्वेदी ने नेतृत्व में विश्व क्षय दिवस मनाया गया. इस मौके पर ब्लॉक एसटीएस अशोक डूडी ने ब्लॉक के समस्त स्वास्थ्यकर्मियों को टीबी से जुड़ी आईईसी सामग्री का वितरण किया. इसके अलावा खेतड़ी कस्बे में खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरीश यादव, एसटीएस अजीतसिंह, उदयपुरवाटी में बीसीएमओ डॉ. भगवान सहाय मीणा, एमपीडब्लू मुरारीलाल, बीपीएम आशा सैनी, एसटीएस रविंद्रसिंह शेखावत, मलसीसर में बीसीएमओ डॉ. अभिषेक कुमार, एसटीएस दिनेश कानखेडिय़ा, सूरजगढ़ में बीसीएमओ डॉ. शैलेष कुमार, एसटीएस दिनेशसिंह, बीपीएम सुमेर मीणा, बीएचएस सतीश जांगिड़, बुहाना में बीसीएमओ दिनेश शर्मा, एसटीएस सुनिल कुमार खेदड़ द्वारा स्कूल गतिविधि, रैली, आशा सहयोगनी सेन्सीटाईज, जागरूकता सामग्री वितरण आदि गतिविधियों के साथ विश्व क्षय दिवस मनाया.

झुंझुनू. देश-प्रदेश के साथ झुंझुनू जिले में टीबी रोग की रोकथाम के लिए सरकारी स्तर पर हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. इसी मुहिम को आगे बढ़ाने हुए बुधवार को विश्व क्षय दिवस पर जिलेभर में विशेष जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. जिला मुख्यालय पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. छोटेलाल गुर्जर के आतिथ्य में एएनएम ट्रेनिंग सेंटर पर प्रशिक्षु छात्राओं की आमुखीकरण कार्यशाला संपन्न हुई.

प्रशिक्षु छात्राओं को संबोधित करते हुए सीएमएचओ डॉ. गुर्जर ने कहा कि जिले के साथ पूरे देश में क्षय उन्मूलन के लिए हमे स्वास्थ्य विभाग के साथ सभी वर्गों को जोड़ते हुए जनजागरूकता अभियान के साथ साझा प्रयास करने होंगे. भारत सरकार ने देश को 2025 तक टीबी मुक्त करने का लक्ष्य लिया है, जिसे हमे पूरा करना है. डॉ. छोटेलाल ने कहा कि अंतराष्ट्रीय स्तर पर किए गए प्रयासों से टीबी की रोकथाम में कुछ हद तक सफलता मिली है, लेकिन ये पर्याप्त नहीं है.

पढ़ें: ओसियां में शिविर लगाकर दिव्यांगों को वितरित किए गए ट्राई साइकिल और कृत्रिम अंग

सरकारी उपचार की पद्धति से करवाया अवगत

कार्यशाला में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. विजय सिंह व वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजीम अली ने प्रशिक्षु छात्राओं को जिले में टीबी रोगी के लिए जांच-उपचार व्यवस्था, निक्षय पोषण योजना तथा जिले में वर्तमान समय में टीबी रोगियों की स्थिति के बारे में जानकारी साझा की. कार्यशाला के अंत में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सही जवाब देने वाले प्रशिक्षु छात्रा को सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल द्वारा पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया. कार्यशाला का संचालन जिला पीपीएम समन्वयक मोहन चाहर ने किया. इस मौके पर ट्रेनिंग सेंटर प्रधानाचार्य रामोतार मीणा, टीबीएचवी पवन कुमार, जितेंद्रसिंह, अनिल कुमार सहित ट्रेनिंग सेंटर के अन्य स्टॉफ सदस्य मौजूद रहे.

झुंझुनू में वरिष्ठ नागरिकों को दिलाई शपथ

इसी के साथ झुंझुनू खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज डूडी के नेतृत्व में पुराना जनाना अस्पताल व वर्तमान सिटी डिस्पेंसरी में विश्व क्षय दिवस मनाया गया. कार्यक्रम के दौरान बीसीएमओ डॉ. डूडी ने उपस्थित स्वास्थ्यकर्मी, रोगियों और उनके परिजनों के साथ क्षेत्र के वरिष्ठ-प्रबुद्ध नागरिकों को अपने आस-पास संभावित टीबी रोगियों की जांच व उपचार में हर संभव मदद दिलवाने की शपथ दिलवाई.

पढ़ें: कोरोना रिटर्न्स : राजस्थान आना है कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट साथ लाएं...वरना 15 दिन क्वारंटीन किया जाएगा, ध्यान रखें ये 7 बातें

चिड़ावा में मनाया गया विश्व क्षय दिवस

चिड़ावा में बीसीएमओ डॉ.संतकुमार जांगिड़ व सीएचसी प्रभारी डॉ. नितेश जांगिड़ के नेतृत्व में विश्व क्षय दिवस मनाया गया. उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों क्षय दिवस के उद्देश्यों से अवगत करवाते हुए राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी.

नवलगढ़ में भी आयोजन

नवलगढ़ में खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. गोपीराम जाखड़ व वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक चतुर्वेदी ने नेतृत्व में विश्व क्षय दिवस मनाया गया. इस मौके पर ब्लॉक एसटीएस अशोक डूडी ने ब्लॉक के समस्त स्वास्थ्यकर्मियों को टीबी से जुड़ी आईईसी सामग्री का वितरण किया. इसके अलावा खेतड़ी कस्बे में खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरीश यादव, एसटीएस अजीतसिंह, उदयपुरवाटी में बीसीएमओ डॉ. भगवान सहाय मीणा, एमपीडब्लू मुरारीलाल, बीपीएम आशा सैनी, एसटीएस रविंद्रसिंह शेखावत, मलसीसर में बीसीएमओ डॉ. अभिषेक कुमार, एसटीएस दिनेश कानखेडिय़ा, सूरजगढ़ में बीसीएमओ डॉ. शैलेष कुमार, एसटीएस दिनेशसिंह, बीपीएम सुमेर मीणा, बीएचएस सतीश जांगिड़, बुहाना में बीसीएमओ दिनेश शर्मा, एसटीएस सुनिल कुमार खेदड़ द्वारा स्कूल गतिविधि, रैली, आशा सहयोगनी सेन्सीटाईज, जागरूकता सामग्री वितरण आदि गतिविधियों के साथ विश्व क्षय दिवस मनाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.