ETV Bharat / state

झुंझुनू में भी बनाया गया स्पेशल कोरोना वार्ड

झुंझुनू जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस से पीड़ितों को रखने के लिए पहले से एक कोरोना वार्ड तैयार कर दिया है. इसमें उन 6 परिवारों पर भी निगरानी के लिए तैयारी की गई थी, जिनका कोई न कोई परिजन मंडावा के होटल कैसल में काम करता है. इसी होटल में इटली का कोरोना वायरस पॉजिटिव टूरिस्ट रुका था.

Protection from Corona, झुंझुनू न्यूज
झुंझुनू में भी बनाया गया स्पेशल कोरोना वार्ड
author img

By

Published : Mar 7, 2020, 9:29 PM IST

झुंझुनू. जिले के मंडावा में कोरोना वायरस से पीड़ित इटली पर्यटक के रुक जाने के बाद चिकित्सा प्रशासन ने होटल स्टाफ की स्क्रीनिंग की है. इसमें छह परिवारों में खांसी जुकाम के लक्षण मिलते हैं और ऐसे में उन्हें निगरानी में रखा गया है. प्रशासन ने उनके लिए विशेष रूप से एक वार्ड भी तैयार किया था, हालांकि उनके इलाज के बाद सभी लोगों को घर भेज दिया गया है.

झुंझुनू में भी बनाया गया स्पेशल कोरोना वार्ड

पढ़ें- CORONA को लेकर करौली चिकित्सा विभाग भी अलर्ट मोड पर, आमजन को ऐहतियात बरतने की दी सलाह

जिला मुख्यालय पर भी कोरोना वायरस से पीड़ित हो जाने की स्थिति में पहले से तैयारी के रूप में कोरोना वार्ड तैयार कर दिया गया है. इसमें उन 6 परिवारों पर भी निगरानी के लिए तैयारी की गई थी, जिनका कोई न कोई परिजन मंडावा के होटल कैसल में काम करता है. इसी होटल में इटली का वह टूरिस्ट रुका था, जो बाद में कोरोना वायरस का पॉजिटिव पाया गया था.

इलाज करवाएं, डरें नहीं

वहीं इस सारे घटनाक्रम के बीच जिला प्रशासन ने कहा कि मंडावा में कोरोना वायरस से पीड़ित आने की खबरों के बीच घबराने की जरूरत नहीं है. चिकित्सा विभाग ने पूरी तैयारी कर रखी है. जिसको भी सर्दी खांसी और जुकाम है, वह इलाज करवाएं और डरे नहीं. मंडावा शहर के लोगों में किसी भी कोरोना जैसा संदिग्ध नहीं पाया गया है और इसलिए डरने की जरूरत नहीं है.

झुंझुनू. जिले के मंडावा में कोरोना वायरस से पीड़ित इटली पर्यटक के रुक जाने के बाद चिकित्सा प्रशासन ने होटल स्टाफ की स्क्रीनिंग की है. इसमें छह परिवारों में खांसी जुकाम के लक्षण मिलते हैं और ऐसे में उन्हें निगरानी में रखा गया है. प्रशासन ने उनके लिए विशेष रूप से एक वार्ड भी तैयार किया था, हालांकि उनके इलाज के बाद सभी लोगों को घर भेज दिया गया है.

झुंझुनू में भी बनाया गया स्पेशल कोरोना वार्ड

पढ़ें- CORONA को लेकर करौली चिकित्सा विभाग भी अलर्ट मोड पर, आमजन को ऐहतियात बरतने की दी सलाह

जिला मुख्यालय पर भी कोरोना वायरस से पीड़ित हो जाने की स्थिति में पहले से तैयारी के रूप में कोरोना वार्ड तैयार कर दिया गया है. इसमें उन 6 परिवारों पर भी निगरानी के लिए तैयारी की गई थी, जिनका कोई न कोई परिजन मंडावा के होटल कैसल में काम करता है. इसी होटल में इटली का वह टूरिस्ट रुका था, जो बाद में कोरोना वायरस का पॉजिटिव पाया गया था.

इलाज करवाएं, डरें नहीं

वहीं इस सारे घटनाक्रम के बीच जिला प्रशासन ने कहा कि मंडावा में कोरोना वायरस से पीड़ित आने की खबरों के बीच घबराने की जरूरत नहीं है. चिकित्सा विभाग ने पूरी तैयारी कर रखी है. जिसको भी सर्दी खांसी और जुकाम है, वह इलाज करवाएं और डरे नहीं. मंडावा शहर के लोगों में किसी भी कोरोना जैसा संदिग्ध नहीं पाया गया है और इसलिए डरने की जरूरत नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.