झुंझुनू. जिले के मंडावा में कोरोना वायरस से पीड़ित इटली पर्यटक के रुक जाने के बाद चिकित्सा प्रशासन ने होटल स्टाफ की स्क्रीनिंग की है. इसमें छह परिवारों में खांसी जुकाम के लक्षण मिलते हैं और ऐसे में उन्हें निगरानी में रखा गया है. प्रशासन ने उनके लिए विशेष रूप से एक वार्ड भी तैयार किया था, हालांकि उनके इलाज के बाद सभी लोगों को घर भेज दिया गया है.
पढ़ें- CORONA को लेकर करौली चिकित्सा विभाग भी अलर्ट मोड पर, आमजन को ऐहतियात बरतने की दी सलाह
जिला मुख्यालय पर भी कोरोना वायरस से पीड़ित हो जाने की स्थिति में पहले से तैयारी के रूप में कोरोना वार्ड तैयार कर दिया गया है. इसमें उन 6 परिवारों पर भी निगरानी के लिए तैयारी की गई थी, जिनका कोई न कोई परिजन मंडावा के होटल कैसल में काम करता है. इसी होटल में इटली का वह टूरिस्ट रुका था, जो बाद में कोरोना वायरस का पॉजिटिव पाया गया था.
इलाज करवाएं, डरें नहीं
वहीं इस सारे घटनाक्रम के बीच जिला प्रशासन ने कहा कि मंडावा में कोरोना वायरस से पीड़ित आने की खबरों के बीच घबराने की जरूरत नहीं है. चिकित्सा विभाग ने पूरी तैयारी कर रखी है. जिसको भी सर्दी खांसी और जुकाम है, वह इलाज करवाएं और डरे नहीं. मंडावा शहर के लोगों में किसी भी कोरोना जैसा संदिग्ध नहीं पाया गया है और इसलिए डरने की जरूरत नहीं है.